योग ऋषि स्वामी रामदेवजी महाराज के स्वास्थ्य सुत्र को जन जन तक पहुंचाना है ।
जब तक दम में दम है दृढ़ संकल्प के साथ रोगों को जड़ से मिटाना है ।
अब हमें योग ऋषि महाराज के संकल्प को साकार करना है ।
डोर टू डोर कम्पेन करेंगे विदेशी लूटेरों को देश से बाहर भगाना है।
हर घर में योग करेंगे जन जन को नशा मुक्त बनाना है ।
विश्व गुरू होगा देश हमारा योग ऋषि के सपने को सफल साकार बनाना है ।
कोई भी संकट आए हमें अब पिछे हटना मंजूर नहीं
बड़े बड़े संकट आए जीवन अब हमें बैसाखी का सहारा मंजूर नहीं
कपाल भाति करते करते हम आठों प्रणायाम भी करवाएंगे ।
योगींग जोगीग और सुर्यनमस्कार करते हुए हम गद्धारों को सिर्षासन भी करवाएंगे ।
योग ऋषि महाराज के अनुशासन में चलते हैं हम हम भारत के स्वाभिमानी हैं ।
योग आयुर्वेद से जोड़ देंगे पूरी दूनियां हम नमो नमो सच्चे हिन्दुस्तानी हैं ।ॐ
मन में हो विश्वास, गुरु में हो आस्था , ! लक्ष्य चाहे कितना ही कठिन हो मिल जाता है रास्ता !!
बुधवार, 29 जून 2016
स्वास्थ्य ही सब सुखों का आधार (Health is the basis of all pleasures)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें