कुछ लोग कहते हैं रेजगी कुछ कहते हैं चिल्लर
लेकिन मैं कहता हूं ये अनमोल रत्न हैं
ये भारत का भविष्य तय करेंगे
ये भारत की बिमारी खत्म करेंगे
ये भारत से दुर्व्यसन को समाप्त करेंगे
ये भारत से भ्रष्टाचार मिटा देंगे
ये भारत को साफ सुथरा रखेंगे
ये भारत भुमि में सोना निपजाएंगे
ये भारत की बेरोजगारी को मिटा देंगे
ये ही तो योग का परचम लहराएंगे
ये बच्चे भारत को विश्व गुरू बनाएंगे
इन बच्चों में भगवान बसते हैं इनका हौसला बुलन्द होगा राष्ट्र भक्ति का जुनुन होगा 21 जून जब आएगा एसा योग दिवस पूरा भारत मनाएगा
देखकर विश्व दंग रह जाएगा
ॐ ॐ
मन में हो विश्वास, गुरु में हो आस्था , ! लक्ष्य चाहे कितना ही कठिन हो मिल जाता है रास्ता !!
गुरुवार, 2 जून 2016
अनमोल रत्न
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें