शुक्रवार, 3 जून 2016

योग दिवस

भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व हमारा  21 जून योग दिवस  आ रहा है ।योग ऋषि स्वामी रामदेवजी महाराज स्वंय हुड्डा ग्राऊंड फरिदाबाद हरियाणा में एक साथ एक लाख जन समूह का योग शिविर लगा रहे हैं । हमें भी अपनी क्षमता के अनुसार हर गांव हर पंचायत स्तर पर जोरदार तैयारी के साथ योग दिवस मनाना है । आज जैसे घर घर दिपावली होली का त्यौहार मनाया जाता है । वैसे ही आने वाले दिनों में बिना किसी प्रचार के घर घर ये योग दिवस का त्यौहांर मनाया जाएगा । क्योंकि हर मानव का ये सपना है कि मैं एक स्वस्थ सुंदर व सफल जीवन जीऊं और ये सपना योगी का ही साकार हो सकता है । कुछ अपने आप को ग्रहस्त मानने वाले लोग कहते हैँ हम तो ग्रहस्ती हैं योगी कैसे हो सकते हैं । अरे भाई लोगो आपको योग करने के लिए कहीं राख रमा कर बैठना नहीं है आप अपने घर से सुबह सवेरे बाहर निकलो कहीं नदी का किनारा हो बाग बगीचा हो या मंदिर का परिसर हो विद्यालय भवन हो जहां शुद्ध आक्सिजन बह रही हो वहां बैठ जाएं और अपने मित्रों के साथ प्राणायाम के अभ्यास से शुरूआत कर सकते हैं । मात्र एक घंटे का अभ्यास जीवन को सम्पूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करेगा ।
सुस्वास्थ्य ही सम्पूर्ण सुखों का आधार है
फिर चाहे कोई भी योगी भोगी हो मानवमात्र को जीवन सुखी चाहीए ।
कृपया आप सभी से नम्र निवेदन है
जन जन में योग जागृती जाग्रत हो
इसके लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आपके नजदीकी योग शिविर में 21जून को भाग अवश्य लेवें ॐ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें