आज सुबह 5 बजे से 7 बजे तक योग सेवा सेंटर आडसर में योग का उत्सव मनाया गया ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र स्वामी के सानिध्य में बड़े उत्साह के साथ योग दिवस मनाया ।
इस शुभ अवसर पर गांव आडसर के सरपंच भरत कुमार नाई विद्यालय के प्रधानाध्यापक अध्यापक उप सरपंच हनुमान जी जोशी सभी वार्ड पंच और गांव के गणमान्य व्यक्ति देवादासजी स्वामी संदीप सिंह राजपुरोहित हनुमान जी सोनी भैराराम जी धेड़ू सेठ विजय श्यामसुखा महावीर व्यास माणक व्यास ताराचंद जी भार्गव एंव योग के पांचो प्रभारी रामेशर सुथार विष्णु सोनी भागीरथ सोनी इन्द्र नाई महिला प्रभारी संजू देवी भार्गव मां बहनों बेटियों ने सबने बड़ी खुसी से योगाभ्यास किया ।
इस शुभ अवसर जय श्री ललिता सुमन तीन बेटीयों ने दो सुंदर देशभक्ति भजन प्रस्तुत किया ।
मन में हो विश्वास, गुरु में हो आस्था , ! लक्ष्य चाहे कितना ही कठिन हो मिल जाता है रास्ता !!
सोमवार, 20 जून 2016
योग दिवस 21 जून 2016(Yoga Day June 21, 2016)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें