मंगलवार, 7 जून 2016

20 सुत्र अपनाएं सफलता के लिए ( Follow 20 formulas for success)

1  संदेह (शक) करना छोड़ दो ।
2  क्रोध मनुष्य का दुश्मन है ।
3  मन की लगाम अपने हाथों में रखो ।
4  उठो जागो और मंजील की तरफ बढो ।
5  अपने आप पर पूर्ण विश्वास रखो ।
6  सुबह जल्दी उठकर योगासन करो ।
7  वासना आलस्य लालच से दूर रहो ।
8  हर पल हमें कुछ सीख देता है ।
9  अभ्यास सफलता का रास्ता है ।
10 सम्मान के साथ जीना सीखो ।
11 कभी कमजोर कायर ना बनों ।
12 मृत्यु अटल सत्य है इसे कभी मत भूलो ।
13 कोई काम अन्तरात्मा को दुख देने वाला मत करो ।
14 भगवान पर भरोसा रखो उनके लिए सब समान हैं ।
15 ज्ञान से बुद्धि का विकास होता है ।
16 सब कुछ भगवान से ही है ।
17 भगवान प्रत्येक वस्तु में वास करते हैं ।
18 ज्ञान हमें दुसरों अलग बनाता है ।
19 खुद का कार्य खुद करो बैसाखी का सहारा छोड़ो ।
20  डर भय को छोड़ अपने सद्उदेश्य की तरफ बढो ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें