रविवार, 19 जून 2016

योग दिवस का पुर्वाभ्यास(Yoga Day Rehearsal)

योग सेवा सेंटर आडसर में योग दिवस की तैयारी करते हुए योगी जन
योग परिसर आडसर में कल 1000 की संख्या के साथ योग का ये महापर्व मनाने का लक्ष्य रखा है ।
आज शाम 4 बजे अटल सेवा केन्द्र से योग जागरण यात्रा (बाईक रैली) निकाली जाएगी ।
जो गांव के बस स्टेण्ड सभी वार्डों मुख्य मार्गों चौक चौपाल चौराहों से होते हुऐ माताजी मंदिर पर स्थित योग परिसर पहुंचेगी ।
योग जागरण यात्रा का नेतृत्व हनुमान भाई सोनी और गंगाधर शर्मा करेंगे ।
सभी से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा संख्या में योग जागरण यात्रा में भाग लेवें और नियमानुसार धर्य से बाईक चलावें ।
इन माननीय सदस्यों के पिछे दो बाईक की लाईन अति सुंदर तरिके से चलानी है । ॐ
योग प्रचारक सुरेन्द्र स्वामी ॐ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें