ॐ नमस्ते मित्रो
गांव आडसर व आस पास के क्षेत्र के मोटरसाईकल मालिकों के लिए विशेष सुचना
योग सेवा सेंटर आडसर की तरफ से तारिख 20 जून शाम 4 बजे बाईक रैली निकालने का निर्णय लिया है ।
रैली योग जागृति के लिए निकाली जाएगी ज्यादा से ज्यादा संख्या में 21 जून को सुबह लोग योग दिवस मनाने माताजी मंदिर पहुंचे यही रैली का उदेश्य है ।
रैली में भाग लेने वाले भाईयों से निवेदन है गाड़ी चलाने वाला ड्राईवर किसी प्रकार का नशा करके रैली में न आए
रैली में भाग लेने वाला ड्राइवर सजग संयमित होना चाहिए ।
आगे दो की लाईन चलेगी और बाकी सबको उनके पिछे आराम से चलना होगा ।
किसी प्रकार की असावधानी ओवरटेक बर्दाश्त नहीं होगा ।
रैली गांव में अटल सेवा केन्द्र से शाम चार बजे रवाना होगी
रास्ता आगे चलने वाले दो माननीय सदस्य तय करेंगे
रैली शाम 5 बजे माताजी मंदिर परिसर पहुँच जाएगी
मंदिर पहुँचकर एक सभा रखी जाएगी जिसमें 21 जून सुबह योग दिवस की तैयारीयों के बारे में विस्तृत चर्चा होगी ।
रैली में किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले इसके लिए बड़े समझदार धर्यवान भाई ही भाग लेवें
कृपया इस पुण्य सेवा के कार्य में भाग लेने के लिए आप आज से ही योग सेवा सेंटर पर संदेश भेजें ।
जो भाई वाट्सप से जुड़े हूए नहीं हैं उनको भी सुचना देनी जरूरी है ।
आप के आसपास जो भी मोटरसाईकल रैली में भाग लेना चाहते हैं उनको मेरे नंबर देवें ।
और उनसे बोलो मुझे मिस काल दें मैं उनसे बात करूंगा ।
हमें अति उत्तम कार्य के लिए सावधानी अति आवश्यक है ।ॐ
मेरे नंबर 9828085083, 8058644807
मन में हो विश्वास, गुरु में हो आस्था , ! लक्ष्य चाहे कितना ही कठिन हो मिल जाता है रास्ता !!
मंगलवार, 14 जून 2016
बाईक रैली 20 जून को ( Bike rally on June 20)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें