तारिख 8,9,10 जून 2016 को विद्यालय परिसर सत्तासर में योग शिविर का आयोजन किया
योग प्रचारक सुरेन्द्र स्वामी के सानिध्य में 48 अन्य योगी जनों ने योगाभ्यास किया
सुक्ष्म व्यायाम से लेकर कपाल भाति सहित आठ प्राणायाम का अभ्यास करवाया
वज्रासन से लेकर 12 नियमित आसन्नों का अभ्यास करवाया
बच्चों के लिए विशेष अभ्यास चक्रासन से लेकर शिर्षासन तक करवाए और सम्पूर्ण शरीर को पूर्ण आरोग्य प्रदान करने वाले सुर्यनमस्कार योगींग जोगींग के 11 अभ्यास करवाए
योग शिविर समापन संकल्प शान्ति पाठ और सिंहासन हास्यासन के साथ किया
इस शुभ अवसर पर गांव में नियमित योग कक्षा चलाने के लिए पांच सदस्यों की टीम बनाई
योग प्रभारी शिवभगवान जी
युवा प्रभारी श्रवण जी सुथार
स्वदेशी प्रचारक प्रमेश्वरलालजी
महिला प्रभारी केशर देवी शर्मा
ग्राम प्रभारी विक्रम सिंह जी पंवार
इन पांचो योगी जनों को गांव मे योग का प्रभार सौंपकर योग प्रचारक अपने अगले योग शिविर के लिए अपनी मंजिल की तरफ बढते हुए
मन में हो विश्वास, गुरु में हो आस्था , ! लक्ष्य चाहे कितना ही कठिन हो मिल जाता है रास्ता !!
शुक्रवार, 10 जून 2016
सत्तासर योग शिविर (Sattasr yoga camp)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें