मेरे गांव से बाहर दुसरे गांव में मेरा ये दुसरा शिविर है । आज दुसरा दिन है लगभग 30 योगी जनों के साथ योगाभ्यास किया मेरे गांव आडसर से 10 किलोमीटर की दूरी पर है सत्तासर गांव इस गांव में ज्यादा तर कुएं होने के कारण लोग कुओं पर ज्यादा रहते हैं फिर भी योग के प्रति लोगों में विशेष उत्साह था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें