गांव आडसर तः श्री डुंगरगढ में आज तारिख 17 जून से लेकर 21 जून योग दिवस तक योग सेवा सेंटर की तरफ से विशेष योग उत्सव मनाया जाएगा ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र स्वामी ने आज सुबह 5 बजे से 7 तक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 33 अभ्यास का नाम नियम विधि और लाभ के बारे में बताया ।
अगले पांच दिन लगातार इन आसन प्राणायाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी
1 प्रार्थना 4 संचालन 5 आसन खड़े होकर 7 आसन बैठकर 3 आसन उलटे लेटकर 5 आसन सिधे लेटकर 1 सिद्धासन 5 प्राणायाम 1 संकल्प 1 शान्ति पाठ कूल 33 अभ्यास का ये पैकेज पांचो दिन करवाया जाएगा ।
योग परिसर में आज एक योग टीम का गठन किया जिसमे योग प्रभारी रामेश्वर सुथार युवा प्रभारी विष्णु सोनी महिला प्रभारी संजू देवी भार्गव स्वदेशी प्रचारक दुलाराम नाई ग्राम प्रभारी भागीरथ भाई सोनी को सभी योगी जनों ने सर्वसम्मति से कार्यभार सौप दिया ।
मन में हो विश्वास, गुरु में हो आस्था , ! लक्ष्य चाहे कितना ही कठिन हो मिल जाता है रास्ता !!
शुक्रवार, 17 जून 2016
विशेष योग उत्सव( Special yoga festival)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें