योग परिसर आडसर में आज गुरु पुर्णिमा दिवस यज्ञ हवन के साथ मनाया गया ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र ने मन्त्रोचार के साथ यज्ञ का शुभारम्भ किया ।
योग यज्ञ में भाग लेने वालों में नियमित योगी जनों के साथ साथ योग प्रभारी रामेशर सुथार महिला योग प्रभारी संजु देवी भार्गव युवा प्रभारी विष्णु सोनी एंव नन्दकिशोर सौनी और माता प्रेम कंवर ने भी पुर्णाहुती प्रदान की ।
गुरु हमारा चाहे व्यक्ति विशेष हो या फिर परमात्मा गुरु के प्रति पुर्ण आस्था प्रकट करने के लिए हमें हर वर्ष ये गुरु पुर्णिमा का दिन गुरुजी महाराज के श्री चरणों में अर्पित करना ही चाहिए ॐ
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर
मन में हो विश्वास, गुरु में हो आस्था , ! लक्ष्य चाहे कितना ही कठिन हो मिल जाता है रास्ता !!
मंगलवार, 19 जुलाई 2016
योग यज्ञ हवन (Yoga Yajna fire)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें