योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर आज मैं अपनी तरफ से आप सभी भाईयों बहनों प्यारे बच्चों एंव पिता तुल्य बुजर्गों को एक संदेश पेश कर रहा हूं ।
अपने इस छोटे से जीवन में कुछ अच्छा करने की तमन्ना है तो मेरे साथ जुड़कर इन पांच बातों का संकल्प करें ।
योग स्वदेशी नशामुक्ति राष्ट्र धर्म व इमानदारी से कठोर परिश्रम का व्रत लेना है ।
योग का सबसे बड़ा और मुख्य कार्य हमारे शरीर को स्वस्थ तन्दुरूस्त बनाना है ।
अभी मुझे 01 अगस्त से लगातार योग शिविर लगाने हैं । आप भी अपने गांव या कस्बे में योग शिविर लगवाना चाहते हैं । अपने गांव में पांच सात लोग आपस में बैठकर चर्चा करें ।
इस नेक कार्य के लिए आप से किसी प्रकार का खर्चा नहीं लिया जाएगा ।
कोई धर्म प्रेमी पुण्यात्मा अगर कुछ तेल फोन यात्रा का थोड़ा बहोत खर्चा देता है तो उसका सम्मान किया जाएगा ।
शिविर के लिए आपको सार्वजनिक स्थान पर बैठने के लिए दरियों की व्यवस्था करनी होगी ।
योगी जनों के लिए पानी की व्यवस्था पास ही करनी होगी ।
शिविर के लिए समय सुबह 5 बजे से 7 बजे तक रहेगा ।
निजी या सरकारी स्कूल में अगर शिविर लगवाना चाहते हैं तो समय शाम 5 बजे से 7 बजे तक रहेगा ।
शिविर में मां बहन बेटीयों की बैठने की लाईन पुरूषों से अलग बनानी होगी ।
शिविर में किसी भी प्रकार का नशा धुम्रपान गुटखा जर्दा निषेध रहेगा ।
योग शिविर की पुरी कवरेज की जाएगी जिसकी एक प्रति अखबार एक जिला प्रभारी और एक योग मुख्यालय हरिद्वार भेजी जाएगी ।
योग शिविर समापन के दिन आपके गांव में पांच मुख्य प्रभारियों को नियुक्त किया जाएगा ।
जो नियमित योग की कक्षा चलाएंगे ।
योग शिविर समापन के दिन यज्ञ हवन किया जाएगा जिसके लिए शुद्ध देशी घी और हवन सामग्री की व्यवस्था आप योगी जनों को ही करनी होगी ।
आप मुझसे इन नंबरों पर योग शिविर के लिए बात कर सकते हैं 9828085083 8058644807 ॐ ॐ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें