शनिवार, 23 जुलाई 2016

योग प्रचारक संदेश(Yoga promotional message)

योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर आज मैं अपनी तरफ से आप सभी भाईयों बहनों प्यारे बच्चों एंव पिता तुल्य बुजर्गों को एक संदेश पेश कर रहा हूं ।
  अपने इस छोटे से जीवन में कुछ अच्छा करने की तमन्ना है तो मेरे साथ जुड़कर इन पांच बातों का संकल्प करें  ।
  योग स्वदेशी नशामुक्ति राष्ट्र धर्म व इमानदारी से कठोर परिश्रम का व्रत लेना है ।
  योग का सबसे बड़ा और मुख्य कार्य हमारे शरीर को स्वस्थ तन्दुरूस्त बनाना है ।
  अभी मुझे  01 अगस्त से लगातार योग शिविर लगाने हैं । आप भी अपने गांव या कस्बे में योग शिविर लगवाना चाहते हैं । अपने गांव में पांच सात लोग आपस में बैठकर चर्चा करें ।
इस नेक कार्य के लिए आप से किसी प्रकार का खर्चा नहीं लिया जाएगा ।
कोई धर्म प्रेमी पुण्यात्मा अगर कुछ तेल फोन यात्रा का थोड़ा बहोत खर्चा देता है तो उसका सम्मान किया जाएगा ।
शिविर के लिए आपको सार्वजनिक स्थान पर बैठने के लिए दरियों की व्यवस्था करनी होगी ।
योगी जनों के लिए पानी की व्यवस्था पास ही करनी होगी ।
शिविर के लिए समय सुबह 5 बजे से 7 बजे तक रहेगा ।
निजी या सरकारी स्कूल में अगर शिविर लगवाना चाहते हैं तो समय शाम 5 बजे से 7 बजे तक रहेगा ।
शिविर में मां बहन बेटीयों की बैठने की लाईन पुरूषों से अलग बनानी होगी ।
शिविर में किसी भी प्रकार का नशा धुम्रपान गुटखा जर्दा निषेध रहेगा ।
योग शिविर की पुरी कवरेज की जाएगी जिसकी एक प्रति अखबार एक जिला प्रभारी और एक योग मुख्यालय हरिद्वार भेजी जाएगी ।
योग शिविर समापन के दिन आपके गांव में पांच मुख्य प्रभारियों को नियुक्त किया जाएगा ।
जो नियमित योग की कक्षा चलाएंगे ।
योग शिविर समापन के दिन यज्ञ हवन किया जाएगा जिसके लिए शुद्ध देशी घी और हवन सामग्री की व्यवस्था आप योगी जनों को ही करनी होगी ।
आप मुझसे इन नंबरों पर योग शिविर के लिए बात कर सकते हैं   9828085083     8058644807   ॐ ॐ

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें