शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

प्रसादम् पतंजलि में(parsadam in patanjali)

प्रसादम् पतंजलि में भोजन करने का और योग प्रचारक भाईयों के साथ सात दिन का पतंजलि योग पीठ मे घुमने का योग शिविर में भाग लेने का मौका मिला योग ऋषि महाराज का साक्षात् नजदीक से दर्शन हुआ अपने जीवन और जगत को पुण्यों से प्रकाशित करने का पुज्य  गुरूदेव महाराज की तरफ से आशरिवाद प्राप्त हुआ  ।
तारिख 2-7-2016 से 7-7-2016 तक का ये सुखद पल मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र स्वामी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें