बुधवार, 20 जुलाई 2016

रोग मिटाए प्राणायाम(Selected disease pranayama)

नाभि के निचले भाग में होने वाले अनेक रोगों से हमारी रक्षा करता है बाह्यप्राणायाम इसके बाद श्वास बाहर छोड़कर अग्नीसार क्रिया भी कर सकते हैं ।
पेट के लिए विशेष अभ्यास है ।
कपाल भाति प्राणायाम के बाद कर सकते हैं ।
सावधानी
गर्भवती महिलाओं के लिए और पेट का आपरेशन हुआ हो उनको नहीं करना चाहिए ।
महिलाओं को पीरीयड के समय भी नहीं करना चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें