सोमवार, 18 जुलाई 2016

गुरु पुर्णिमा विशेष (Guru Purnima Special)

आज का दिन गुरुजी के श्री चरणों में समर्पित है ।
योग सेवा सेंटर आडसर की तरफ से आज शाम 4 बजे योग परिसर में यज्ञ हवन किया जाएगा ।
आप सभी योगी जनों से ग्रामवासियों से निवेदन है ।
अपने अपने गुरूजी महाराज को नमन वंदन प्रणाम करने के लिए यज्ञ में अपनी आहुति प्रदान करें ।
अपनी क्षमता अनुसार शुद्ध घृत साथ लेकर आएं ।
समय और स्थान ध्यान रहे माताजी मंदिर प्रांगण योग परिसर आडसर समय शाम 4 बजे से योग यज्ञ का शुभारम्भ होगा ।
अपनी क्षमतानुसार दान दक्षिणा भी दे सकते हैं ॐ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें