गुरुवार, 28 जुलाई 2016

एक कदम योग कर्म की ओर (Karma yoga is a step toward)

गाँव गाँव पहुंचेगा योग लगेंगे निःशुल्क योग शिविर
======================
एक कदम आरोग्य की तरफ......
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर
जिला बीकानेर

गाँव जाखासर पुराना तहसील श्रीडुंगरगढ  जिला बीकानेर  राजस्थान  में 20 अगस्त से 24 अगस्त 2016 तक श्रीमान रामेश्वर दासजी स्वामी  निःशुल्क योग शिविर आयोजित करवा रहे हैं।इस पाँच दिवसीय योग शिविर में जिला योग प्रचाक सुरेन्द्र आडसर सुबह  05 बजे से 07बजे तक स्कूल जाखासर पुराना में ग्रामवासियों को रोगमुक्त रहने के तरीके, असाध्य रोगों से मुक्ति,नशामुक्ति योग जाग्रति के नियम बताएंगे एकदम आसान तरीके से योग प्राणायाम के द्वारा स्वास्थ्य लाभ कैसे लिया जा सकता है इसके बारे सरल और सुक्ष्म जानकारी दी जाएगी ।और शाम के समय योग  मैराथन,प्रभात जागरण के साथ साथ विद्यालयों में नियमित योग स्वदेशी ग्राम सभा गौसंवर्धन और यज्ञ जैसे कार्यों का आयोजन किया जाएगा ।
समाज की भावी पीढ़ी पर नशा प्रवृति को छोड़ संस्कारित जीवन जीने जैसे अनेक विषयों पर होगा मन्थन।
इसके बाद आस पास के गांव रानासर कुनपालसर केऊ धनेरू बरजांगसर में भी किया जाएगा योग का प्रचार तथा बीकानेर जिले की सभी  तहसीलों नोखा कोलायत लुणकरणसर खाजुवाला पुगल छत्रगढ डुंगरगढ के गांवों में  भी लगेंगे पाँच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर।इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों से आह्वान है कि जो लोग मोटापा मधुमेह कमर दर्द से गैस कब्ज एसिडिटी से पीड़ित हैं उनको योग से रोगमुक्त रहने के तरीके बताये जायेंगे।योग शिविर में महिलाएं बच्चे युवा पुरुष सभी पधारें, आप सादर आमन्त्रित हैं।

प्रेषकः पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट बीकानेर
(जिला योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर 9828085083)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें