रविवार, 18 दिसंबर 2016

सुप्तवज्रासन (Suptwjrasn)

ओज तेज कान्तिवर्धक एवं गुर्दो के लिए विशेष अभ्यास है सुप्तवज्रासन ।

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016

मोडाराम जी जिला अध्यक्ष कांग्रेस(Modaram G District President Congress)

सभी कांग्रेसीयों के लिए एक नयी बात हो सकती है क्योंकि वो हमेशा योगार्युवेद की काट फास करने में लगे रहते हैं । लेकिन बीकानेर जिले के लिए प्रेरणास्रोत श्री मोडाराम जी तर्ड नियमित योगाभ्यासी हैं नियमित सुबह 5 बजे घर से निकलकर योग परिसर आडसर में आकर योग करते हैं मैं योगसाधकों का सम्मान करता हूं फिर चाहे वे किसी भी पार्टी के हों ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र स्वामी

मंगलवार, 13 दिसंबर 2016

ये क्या हो रहा है मोदी जी (Here's what Modi)

आप क्या कर रहे हैं । आप ही इस समय सर्वशक्तिमान हैं । आप चाहें तो काली कमाई के कुबेरों को पकड़वा सकते हैं । छोटे छोटे लाखों की हेराफेरी करने वालों को पुलिस पकड़ रही है । लेकिन नये नोट लाखों नेताओं लाखों बड़े बड़े अफसरों लाखों बड़े बड़े व्यापिरियों ने कैद कर लिए हैं ओर अब मस्ती से बयान बाजी कर रहे हैं । आप चाहें तो क्या नहीं कर सकते आप इतने नाकामयाब कैसे हो सकते हैं । आपके पास इस समय भगवान की सब योगीक शक्तियां हैं । कृपया शक्तियों का इस्तेमाल किजिये आपका नाम अमर होगा । आप रहें ना रहें जब तक सुरज चांद रहेगा मोदी जी आपका नाम रहेगा । आपके पास  भ्रष्ट अफसरों के अलावा इमानदार सेना भी है और भी पुरे देश में आप आवाज लगाओ इमानदार योगी दोड़े आएंगे । घूसखोरों की कड़ी से कड़ी जुड़ी हुई है । इनको पकड़ पकड़ कर तुरन्त जेल में डलवाओ केश मुकदमा कार्यवाही फिर होती रहेगी । प्रत्येक थाने पर कोर्ट पर बैंक पर जेल पर आयकर आफिस आदि पर दो सेना के सशत्र जवानों को नियुक्त कराओ । आमजन गरीब आदमी त्राहि त्राहि कर रहा है । और भ्रष्ट बेईमान ठग कामचोर देश के गदार मजा ले रहे हैं । कम लिखी को ज्यादा समझना मोदी जी आज नोटबन्दी का 36 वां दिन है ।एक भी काली कमाई का कुबेर पकड़ा नहीं गया है । आम जनता में से ही छोटे छोटे चोरटे पकड़े जा रहे हैं ।क्या आपका यही न्याय है विरोधी आप की खिल्ली उड़ा रहे हैं आप मात्र भोंपू हैं आप सिर्फ फैकू हैं ।आदि आदि। आपकी एसी कौनसी मजबूरी है आपको आपका बल याद दिला रहा हूं । जैसे रिक्षराज ने समुद्र पार करने के लिए हनुमान जी को याद दिलाया था ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र स्वामी गांव आडसर

भारत स्वाभिमान की सेवा (India is self-serving)

पतंजलि योग समिति बीकानेर की ओर से भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की रसीद प्रदान करते हुए योग प्रचारक सुरेन्द्र स्वामी दानदाता ठाः उमेदसिंहजी राजपुरोहित आडसर

भारत स्वाभिमान की सेवा (India is self-serving)

पतंजलि योग समिति बीकानेर की ओर से भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की रसीद प्रदान करते हुए योग प्रचारक सुरेन्द्र स्वामी दानदाता मां लक्ष्मी देवी व्यास आडसर

सोमवार, 5 दिसंबर 2016

उदासीनता एक अपराध है (Indifference is a crime)


घर परिवार गांव    देश  को नुकसान दुष्टों की दुष्टता के कारण कम और सज्जन, भले लोगों की उदासीनता के कारण ज्यादा हो रहा है । अन्याय को देखकर मुकदर्शक बने रहना उसके खिलाफ आवाज न उठाना और उत्तम श्रेष्ठ कार्यों को देखते हुए भी उन्हे अनदेखा कर देना अपराध माना जाता है । भगवान की बनाई न्याय व्यवस्था का दृढ़ता से पालन करना चाहिए ।
अतः अब मौन तोड़ो स्वयं जागो देश को जगाओ और आसुरी शक्तियों को परास्त करने के लिए आगे आओ । ।

बुधवार, 30 नवंबर 2016

4 दिसम्बर को बीकानेर आएंगे आर्य जी

पतंजली योगपीठ के मुख्य कार्य प्रभारी डा जयदीप आर्य जी के आगमन को लेकर बीकानेर पतजली योग समिति की तैयारियां जोरों पर हैं । आज इसी उपलक्ष में श्री डूंगरगढ के बाहेती भवन में  बैठक रखी गयी थी बीकानेर से पधारे पतजलि के जीला संयोजक डा बृजेस त्रिपाठी युवा प्रभारी दीपक शर्मा और बहन स्नेहा जी नारंग अतिथियों की अगुआई की सुरैन्द्र योग प्रचारक व बेगारामजी एंव सुभाष जी शास्त्री ने मिटींग 12 बजे दोपहर रखी गयी थी मिटिंग में गांव ऊपनी जाखासर सुरजनसर आडसर धीरदेशसर तौलियासर आडसर जालबसर कितासर गांवो से आए योगी जनों ने भाग लिया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में 4 दिसम्बर को बीकानेर आने का आश्वासन दिया है ।

मंगलवार, 29 नवंबर 2016

योग की बैठक श्री डूंगरगढ

योग आयुर्वेद स्वदेशी के महाअभियान से जुड़े सभी मित्रों भाई बहनों योगी जनों को सुचित करते हुए परम हर्ष हो रहा है कि कल  ताः 30-11-2016 को सुबह 11 बजे हमारे पतंजलि योग समिति बीकानेर के सभी पदाधिकारी श्री डूंगरगढ पधार रहे हैं । हमारे मार्गदर्शक जिला प्रभारी महोदय एंव महिला प्रभारी जी भी पधार रही हैं अतः सभी योगी जनों से नम्र निवेदन करता हूं कि सुबह साढे दस बजे से पूर्व ही श्रीडूंगरगढ पहुंचने का प्रयास करें ।  स्थान माताजी मंदिर के पिछे बाहेति भवन आडसर बास श्री डूंगरगढ ।।    निवेदक   बेगाराम जी लूखा तहसील प्रभारी

सोमवार, 21 नवंबर 2016

योग मत छोड़ना

नोट मात्र भौतिक है योग अध्यात्मिक भौतिक वैज्ञानिक व सार्वभोमिक है ।

बुधवार, 9 नवंबर 2016

नोटों से पिंड छुड़ाने की कोशीस( Try to get rid of the notes)

एक पांच सौ का नोट है पास में मात्र
और गल्ली मोहल्ले चौराहे स्टेण्ड पर
मोदी को कौसता फिर रहा है मोदी ने मरा दिया
अरे भोले भण्डारी
मोदी ने हमें बचाने के लिए सवा सौ करोड़ के हिन्दुस्तान में मात्र सवा लाख लोगों को मराया है ।
संयम रखो धर्य रखो हड़बड़ाने की आवश्यकता नहीं है । नोट बदलने के लिए हमें 50 दिन का समय मिला है । बैंक बदलेगा

500,1000 के नोट बंद (500.1000 off notes)

अलग अलग बैंको में 4 अकाउंट है सब में 0(जीरो) बैलेंस है।
संकट की इस घड़ी में किसी के काम आ सकता हूँ तो जरुर सम्पर्क करें।

बुधवार, 2 नवंबर 2016

चौथुदासजी महाराज (Chauthu Das Ji Maharaj)

सच्चे संत सच्चे बालाजी भक्त निस्वार्थी सेवा भावी सदाचारी सत्यनिष्ठ महात्मा का प्रतिदिन दर्शन करके पूर्ण आन्नद की प्राप्ति होती है ।

रविवार, 30 अक्टूबर 2016

शुभ दिपावली 2016

हमारी पुत्रवधु की बनाई मिठाई शुभ दिपावली पर आरोग्यवर्धक शुद्ध स्विट

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016

मेरे गांव की योग कक्षा (My village, yoga class)

मेरे गांव की महिमा अपार है । सुबह सुबह की ब्रम्ह वेला में उठकर योगाभ्यास करते योगी जन, मंदिर दर्शन , सैर घुमाई, ताल में खेलते बच्चे, कार्तिक स्नान करके मंदिरों में कथाएं सुनती मां बहन बेटियां , मंदिर परिसर में हथाई करते बुजर्ग , गांव में दस स्थानों पर भगवान के भजन आरती करती लाउडस्पिकरों की धार्मिक ध्वनि, गांव के चौराहों पर गायों और कुत्तो को रोटी देते पुण्यार्थी भाई बहन , आपस में सब रोज सवेरे राम राम करते हुए सबके भले की सबके स्वास्थ्य की कामना करते हुए नित्य अपने अपने शुद्ध सात्विक कार्य की और बढते चले जाते हैं । बड़ा ही आन्नद बड़े ही शकुन से सब हिलमिल कर रहते हैं मेरे गांव के ग्रामवासी , भगवान से नित उठ प्राथना करता हूं मेरे गांव को किसी आसुरी शक्ति की बूरी नजर ना लगे ।

सोमवार, 24 अक्टूबर 2016

नदी घट्यो ना नीर

चिड़िया चोंच भर ले गयी नदी घट्यो ना नीर
धर्म करने से धन बढै रै योग से सुखी रहे शरीर

रविवार, 23 अक्टूबर 2016

योग प्रचारक का कार्य (Yoga promotional work)

योग प्रचारक का अर्थ है । योग प्रणायाम आसन्न व्यायाम ध्यान के बारे में नियम विधिअनुसार सही सटीक जानकारी देते रहना जन जन तक पहुंचाना ।
योग ऋषि महाराज की प्रेरणा से मेरी अन्तरात्मा में जाग्रत ज्ञान के प्रकाश को इस भुमण्डल में जहां तक हो सके प्रचारित करना ।
अपने आप को निम्न चेतना से उठाकर उच्च चेतना की ओर अग्रसर करना ।
अपने जीवन को सामान्य श्रेणी से निकालकर दिव्य जीवन जीने की प्रेरणा प्राप्त करना ।
अपने पुर्ण पुरुषार्थ से परिवार समाज देश में व्याप्त दुर्व्यसन के आकर्षण को खत्म करना ।
रोग और भोग के पाटों के बीच पीस्स रहे अज्ञानी लोगों को योग से उनकी अन्तरात्मा को जगाना ।
जन जन में योग आयुर्वेद यज्ञ के प्रति भावना जाग्रत करना ।
अपने कार्य क्षेत्र को तुलनात्मक दृष्टि निचे और राष्ट्र हित के कार्य को ऊपर रखना ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर 9828085083

शनिवार, 22 अक्टूबर 2016

विजय प्राप्ति

विजय प्राप्ति (Victory Acquisition  )पराजय को विजय में बदलने की शक्ति तुम्हारे भीतर है । इमानदारी से पूर्ण पुर्षाथ करने का जुनुन जज्बा योग से जाग्रत करना होगा ।

बुधवार, 12 अक्टूबर 2016

प्रधानमन्त्री जी के नाम संदेश (Prime Minister's address to)

किसान की हालत में सुधार कब  आएगा आपका प्रति पल बीतता जा रहा है । आज आपकी सरकार के 841 दिन पूर्ण हो चूके हैं । आप से बड़ी उम्मीद थी आप कुछ सुधार करेंगे किसान का कुछ भला करेंगे लेकिन कुछ भी सुधार नहीं हुआ अभी तक जमीनी हकीकत यही है । आपको कागजों में हमारी आय बढा चढा कर दिखा रहे होंगे लेकिन किसान की आज भी आमदनी अठनी खर्चा रूपया है । कम्पनीयों को व्यापारियों को सब्सिडी ओर अन्य अनेक तरह के तौर तरिकों से लाभ पहुंचाया जा रहा है । लेकिन किसान के पास मोठ मूंग ग्वार मूंफली बाजरा मेथी आदि जो बेचने का सामान है । उनका बीज बीजाई निराई  गुड़ाई कटाई कढाई रखवाली अगर पूरी किसान की मजदूरी जोड़कर भी किसान को बचत में कुछ रूपये मिल जाएं तो भी किसान खुस है अपने ऊपर आ रहे हर साल नये कर्ज के बोझ से कुछ राहत पा सकता है । प्रधामन्त्री जी बारानी क्षेत्र के किसानों की हालात त़ो बद् से बद्तर होती जा रही है कृपया आपसे बड़ी आशा है किसान की फसलों का वाजिब दाम मिले इसके लिए आप कठोर कदम भी उठाएंगे तो भी किसान की आशीस किसान का प्यार आपको किसी प्रकार की मुश्किल में नहीं आने देंगे । आपके कार्य की हर तरफ से प्रशंसा हो इसी कामना के साथ एक किसान

मित्रो इस संदेश को इतना शेयर करो की ये हमारे आदरणीय प्रधानमन्त्री जी तक अवश्य पहुंचे

किसान देश के लिए मजबूत स्थिति होना जरूरी है ।

योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर 09828085083

सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

नवरात्रा नवमी 2016 अक्टूम्बर 10

मां सिद्धदात्री नव दुर्गा नवमीं नवरात्रा का हार्दिक स्नेह से सभी देशवासीयों को शुभकामना संदेश योग सेवा सेंटर आडसर की तरफ से

बुधवार, 5 अक्टूबर 2016

योग ही पूर्ण स्वास्थ्य है (Yoga is a complete health)

अब तो ये भ्रमित करने वाली बातें छोड़ो कि योग एक कसरत भर है । हां योग कसरत व्यायाम तो है ही साथ साथ पूर्ण चिकित्सा पद्धति है । योग बुजर्गों के लिए साधना पद्धति है । विद्यार्थीयों के लिए शिक्षा व आम जन के लिए सुंदर स्वस्थ संस्कारवान जीवन पद्धति है ।

शुक्रवार, 30 सितंबर 2016

शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

बाबाजी का आशरिवाद

हमारे जिले बीकानेर से जिला प्रभारी  हमारी बहन सुनिता जी बाबाजी से आशरिवाद प्राप्त करते हुए

जहां भाव है वहां अभाव नहीं (Sense where there is absence)

हुआ ध्यान में ईश्वर के जो मग्न उसे क्लेश कोई लगा न रहा ।
जब योग की गंगा  में नहाया तो उसके  मन में मैल जरा न रहा

मंगलवार, 20 सितंबर 2016

योग से जगत कल्याण( Yoga Wellness Corner)

अंधकार मन का मिटै तन का कटै क्लेश
आत्मा तृप्ति सुख शान्ति का यही संदेश

शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

बुधवार, 31 अगस्त 2016

योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर (Yoga promotional Surendra Adsar) 9828085083 8058644807

शिव बाड़ी में पांच दिवसीय शिविर आडसर 27 से31 अगस्त 2016

शिव बाड़ी योग शिविर (Shiv Bari yoga camp)

जगदीश नाथ महाराज के साथ योग करने का सौभाग्य मिला पांच दिवसीय योग शिविर में

शिव बाड़ी योग शिविर (Shiv Bari yoga camp)

भाई जगदीश नाथ पुर्ण आरोग्य प्रदान करने वाले  अभ्यास पैकेज के परचे योगी जनों को भेंट करते हुए

शिव बाड़ी योग शिविर (Shiv Bari yoga camp)

आज पांच दिवसीय योग शिविर का अंतिम दिन अति सुंदर योगासन्न में व्यस्त रहा ।
योगी जनों की भीड़ को देखते हुए शिव बाड़ी के पुजारी जी को चौक के अतिरिक्त बैठने की व्यवस्था करनी पड़ी ।
ये स्थान अति सुंदर और आक्सीजन का भंडार है ।
योग प्रचारक द्वारा आज रोगानुसार आसन्नो का अभ्यास करवाया ।
और सभी योगी जनों को अलग अलग रोगों का समाधान पोईंट दबाने से भी हो सकता है एसा विधिपुर्वक बताया ।बच्चों को विशेष अभ्यास सर्वांगासन्न हल्लासन कुक्टासन्न पश्चिमोत्तानासन्न शिर्षासन्न करवाया ।
सभी आठों प्राणायाम और सुर्यनमस्कार योगींग जोगींग का अभ्यास करवाया ।
सिंह आसन्न और हास्यासन्न का अभ्यास करवाकर सबको हंसी खुसी और आनन्द से सराबोर कर दिया ।
एसा सुखद पल हर देश वासी के जीवन में सुबह सुबह रोज नित्य आए एसी भगवान से प्रार्थना करते हैं ।सभी योगी जनों को सम्पूर्ण आरोग्य अभ्यास की एक एक प्रति भेंट की गयी । शिव बाडी़ क्षेत्र में नियमित योग कक्षा चलाने के लिए पांच प्रभारी पतंजली संगठन से जोड़े गये । योग प्रभारी रामेश्वर सुथार युवा प्रभारी प्रताप  स्वदेशी प्रचारक  मनोज महिला योग प्रभारी बहन माया और बास प्रभारी  जगदीश नाथ को बनाया गया है ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर (Yoga promotional Surendra Adsar) 9828085083 8058644807

सोमवार, 29 अगस्त 2016

पांच दिवसीय योग शिविर

शिव बाड़ी क्षेत्र में चल रहे योग शिविर का विहंगम दृश्य सुबह सुबह की ब्रम्ह वेला में आसन्नों का अभ्यास करते योगी जन
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर (Yoga promotional Surendra Adsar) 9828085083 8058644807

गांव जाखासर पुराना

गांव जाखासर पुराना बास के लोगों का प्रेम वातसल्य आत्मीयता का भाव आज भी मन को आनन्द प्रदान करता है

रविवार, 28 अगस्त 2016

शिव बाड़ी योग शिविर (Shiv Bari yoga camp)

आज शिव बाड़ी में योग शिविर का दूसरा दिन है ।
लोगों का योग के प्रति विशेष उत्साह है ।योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज की प्रेरणा से योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर ने रोगानुसार प्राणायाम और आसन्नो का अभ्यास करवाया । भस्त्रिका, कपाल भाति, बाह्य ,उज्जाई, अनुलोम विलोम , भ्रामरी, उद्गीथ,प्रणव का ध्यान आठों प्राणायाम का मानव जीवन में अलग अलग लाभ बताते हुए योगाचार्य ने नित्य योग का दृढ़ संकल्प करने पर बल दिया ।साथ ही सभी ग्राम वासियों को आह्वान किया योग जाती सम्प्रदाय मजहब  की कोई परम्परा नहीं है । योग एक रोगी के लिए चिकित्सा निरोगी के लिए सुखी जीवन व साधक के लिए साधना पद्दति है । हमारे शरीर को शुद्ध आहार की आवश्यकता है वैसे ही व्यायाम और प्राणायाम की भी परम आवश्यकता है । जितना हम पवित्र स्थान पर बैठकर जीवनीय शक्ति आक्सीजन को अपने अंदर खिंचते हैं उतना ही शारिरीक नस नाड़ीयों में शुद्ध रक्त का संचार बहने लगता है । स्वास्थ्य ही सब सुखों का आधार है

शनिवार, 27 अगस्त 2016

शिव बाड़ी योग शिविर (Shiv Bari yoga camp)

आज शिव बाड़ी में योग शिविर का दूसरा दिन है ।
लोगों का योग के प्रति विशेष उत्साह है ।योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज की प्रेरणा से योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर ने रोगानुसार प्राणायाम और आसन्नो का अभ्यास करवाया । भस्त्रिका, कपाल भाति, बाह्य ,उज्जाई, अनुलोम विलोम , भ्रामरी, उद्गीथ,प्रणव का ध्यान आठों प्राणायाम का मानव जीवन में अलग अलग लाभ बताते हुए योगाचार्य ने नित्य योग का दृढ़ संकल्प करने पर बल दिया ।साथ ही सभी ग्राम वासियों को आह्वान किया योग जाती सम्प्रदाय मजहब  की कोई परम्परा नहीं है । योग एक रोगी के लिए चिकित्सा निरोगी के लिए सुखी जीवन व साधक के लिए साधना पद्दति है । हमारे शरीर को शुद्ध आहार की आवश्यकता है वैसे ही व्यायाम और प्राणायाम की भी परम आवश्यकता है । जितना हम पवित्र स्थान पर बैठकर जीवनीय शक्ति आक्सीजन को अपने अंदर खिंचते हैं उतना ही शारिरीक नस नाड़ीयों में शुद्ध रक्त का संचार बहने लगता है । स्वास्थ्य ही सब सुखों का आधार है

योग शिविर जाखासर पुराना (Jakhasr old yoga camp)

आज जाखासर ग्राम पंचायत के पुराने बास में योग शिविर का समापन  दिन है ।गांव में  पांच दिवसीय योग शिविर के आयोजन कर्ता रामेश्वर दासजी ने विद्यालय परिसर में आयोजन करवाया है । योग अनुष्ठान रोजाना सवेरे पांच बजे सात बजे तक और शाम को पांच से सात बजे तक चलता रहा । योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर के सानिध्य में ग्राम वासियों ने आसन्न प्राणायाम का अभ्यास किया । गैस कब्ज एसीडीटी बी पी शुगर मानसिक तनाव दम श्वांस कमर घुटना दर्द  के लिए विशेष अभ्यास करवाते हुए पोईंट दबाने से भी रोग से मुक्ति पाने के तरीके समझाए । योगस्य चितः वृति निरोधः का अर्थ समझाते हुए योगाचार्य ने अपनी सुप्त शक्तियों को जाग्रत करने के लिए ध्यान करवाया ।  नियमित आसनों का पैकेज सुर्य नमस्कार और योगीग जोगींग का अभ्यास करवाया । शिविर के दूसरे दिन पूरे गांव में योग जागरण यात्रा निकाली और अंतिम दिन यज्ञ हवन शिविर स्थल पर करवाया । गांव में नियमित योग कक्षा चलाने के लिए पांच योग प्रभारियों को जिमेदारी सोंपी दी हैं श्रीमान लक्षमण सिंह जी को ग्राम प्रभारी तेजमाल सिंह को योग प्रभारी मंगेज सिंह जी को युवा प्रभारी ओमप्रकाशजी को स्वदेशी प्रचारक और बहन निर्मला स्वामी को महिला प्रभारी नियुक्त किया है ।  शिविर आस पास के गांवों में भी आयोजित करवाने के लिए आप भी पतंजलि योग प्रचारक से संपर्क कर सकते हैं ।नंबर मो 9828085083

गुरुवार, 25 अगस्त 2016

रानासर गांव तहसील श्री डूंगरगढ (Ranasr village Tehsil Mr. Dungrgdh)

रानासर गांव तहसील श्री डूंगरगढ में ग्राम वासियों से योग चर्चा करते हुए योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर 20 अगस्त 2016

बुधवार, 24 अगस्त 2016

Image from surenderswami24

योग कक्षा नियमित चलती रहे इसके लिए पांच प्रभारी बनाए
लक्षमण सिंह जी ग्राम
तेजपालसिंह जी योग
मंगेज सिंह जी युवा
ओमप्रकाशजी स्वदेशी
निर्मला बहन को महिला प्रभारी बनाया है ।

सोमवार, 22 अगस्त 2016

Fwd: Delivery Status Notification (Failure)

---------- Forwarded message ----------
From: "Mail Delivery Subsystem" <mailer-daemon@google.com>
Date: 22 Aug 2016 8:14 pm
Subject: Delivery Status Notification (Failure)
To: <surenderswami24@gmail.com>
Cc:

Delivery to the following recipient failed permanently:

     surenderswami24.yoga21@blogger.com

Technical details of permanent failure:
You have exceeded the file size limit per mail or mobile post.

----- Original message -----

X-Received: by 10.157.11.215 with SMTP id 81mr16503452oth.42.1471877092188;
        Mon, 22 Aug 2016 07:44:52 -0700 (PDT)
Return-Path: <surenderswami24@gmail.com>
Received: from mail-ua0-x243.google.com (mail-ua0-x243.google.com. [2607:f8b0:400c:c08::243])
        by gmr-mx.google.com with ESMTPS id b134si1308682vkd.2.2016.08.22.07.44.51
        for <surenderswami24.yoga21@blogger.com>
        (version=TLS1_2 cipher=ECDHE-RSA-AES128-GCM-SHA256 bits=128/128);
        Mon, 22 Aug 2016 07:44:51 -0700 (PDT)
Received-SPF: pass (google.com: domain of surenderswami24@gmail.com designates 2607:f8b0:400c:c08::243 as permitted sender) client-ip=2607:f8b0:400c:c08::243;
Authentication-Results: gmr-mx.google.com;
       dkim=pass header.i=@gmail.com;
       spf=pass (google.com: domain of surenderswami24@gmail.com designates 2607:f8b0:400c:c08::243 as permitted sender) smtp.mailfrom=surenderswami24@gmail.com;
       dmarc=pass (p=NONE dis=NONE) header.from=gmail.com
Received: by mail-ua0-x243.google.com with SMTP id u13so10962781uau.0
        for <surenderswami24.yoga21@blogger.com>; Mon, 22 Aug 2016 07:44:51 -0700 (PDT)
DKIM-Signature: v=1; a=rsa-sha256; c=relaxed/relaxed;
        d=gmail.com; s=20120113;
        h=mime-version:from:date:message-id:subject:to;
        bh=uMH2QhDX2TOyWtzo7cR91He5IY6DRsw+Tsu+qLj+xYw=;
        b=GusN+9Tkorc8Bi6wwMIi+TS8tT/MP19ic2P/qXtGHcKc/89sLTqz+vIdrSvDSxRs69
         i+uEfJasINK9Lp3M/2L/LyvHiR5KZTyP2sjNz6XPNWTKqcUqw/WME1jrTMYXDLjpkA5B
         TygpNAs92hqtqRLwXgR5ChXZjquyudyWq+v4gsSTfB3mP5ejcuUIxuIvyHLKsPhgiboU
         FAVcCtGGeCrN9VrhnmgBXJOJmm3LbFO0PvFAXhoM4S57F1MwKpcCUFfbKhFD0cLNBh/s
         wTVKGEaYW6R8bMUgA/Ve5j8fpkJ14rXw+qUkcZ7a0W3RnpLq8jtiXjBrvewL4op3BjCv
         C0bg==
X-Google-DKIM-Signature: v=1; a=rsa-sha256; c=relaxed/relaxed;
        d=1e100.net; s=20130820;
        h=x-gm-message-state:mime-version:from:date:message-id:subject:to;
        bh=uMH2QhDX2TOyWtzo7cR91He5IY6DRsw+Tsu+qLj+xYw=;
        b=Zy0DclEBoZ/vNDa0GxF05RIZ7FBzMhbd0jPEqNtL3zHfOuG1q8j88/LuLEvvl59QH2
         9dSxLgtS9TpAauoKAzyBFH4GBTc6COuvAUqDYNnVsW/3oOSInVfdlDuICHHIxwuqPAyG
         wsH79lx94NgkumOpVdcpeKAaVkaSa3+jVkqcULFP9DtT73OeSIWQS+1qfk0lON3vDgV1
         aFukIb0eiWWDAg3Awb3L4eYp38RjMRDS+N1x5XPgJGUhh8XzJWRYUkJVB1S+gmtl38Ar
         j94NftHeBYL6hM195PkkceyXEAvkoU5bCOoZAF63d8e+bTQyGMmxXODyhZbcEwdVxo4b
         KIBA==
X-Gm-Message-State: AEkooutEXyastlfUmrd4dzqeLz2HJjn3L0iFWKWIni00lV6w4P4/lBgiIebhZWD5OC+hyplJk43S9S1X6TIe9Q==
X-Received: by 10.31.69.8 with SMTP id s8mr8987957vka.146.1471877089654; Mon,
 22 Aug 2016 07:44:49 -0700 (PDT)
MIME-Version: 1.0
Received: by 10.31.63.4 with HTTP; Mon, 22 Aug 2016 07:44:46 -0700 (PDT)
Received: by 10.31.63.4 with HTTP; Mon, 22 Aug 2016 07:44:46 -0700 (PDT)
From: Surender Swami <surenderswami24@gmail.com>
Date: Mon, 22 Aug 2016 20:14:46 +0530
Message-ID: <CAN4nb5RexPNfq1Rfs9HzsUSzWzpV_RFoy4coz2E-XR-T8DyPeQ@mail.gmail.com>
Subject: =?UTF-8?B?4KSv4KWL4KSXIOCktuCkv+CkteCkv+CksCDgpJzgpL7gpJbgpL7gpLjgpLAg4KSq4KWB?=
        =?UTF-8?B?4KSw4KS+4KSo4KS+IChKYWtoYXNyIG9sZCB5b2dhIGNhbXAp?=
To: surenderswami24.yoga21@blogger.com
Content-Type: multipart/mixed; boundary=001a114daf8a16037c053aaa1747

आज जाखासर ग्राम पंचायत के पुराने बास में योग शिविर का समापन  दिन है ।गांव
में  पांच दिवसीय योग शिविर के आयोजन कर्ता रामेश्वर दासजी ने विद्यालय परिसर
में आयोजन करवाया है । योग अनुष्ठान रोजाना सवेरे पांच बजे सात बजे तक और शाम
को पांच से सात बजे तक चलता रहा । योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर के सानिध्य में
ग्राम वासियों ने आसन्न प्राणायाम का अभ्यास किया । गैस कब्ज एसीडीटी बी पी
शुगर मानसिक तनाव दम श्वांस कमर घुटना दर्द  के लिए विशेष अभ्यास करवाते हुए
पोईंट दबाने से भी रोग से मुक्ति पाने के तरीके समझाए । योगस्य चितः वृति
निरोधः का अर्थ समझाते हुए योगाचार्य ने अपनी सुप्त शक्तियों को जाग्रत करने
के लिए ध्यान करवाया ।  नियमित आसनों का पैकेज सुर्य नमस्कार और योगीग जोगींग
का अभ्यास करवाया । शिविर के दूसरे दिन पूरे गांव में योग जागरण यात्रा निकाली
और अंतिम दिन यज्ञ हवन शिविर स्थल पर

----- Message truncated -----

गुरुवार, 18 अगस्त 2016

पांच दिवसीय योग शिविर (Five-day yoga camp)


गाँव जाखासर पुराना तहसील श्रीडुंगरगढ  जिला बीकानेर  राजस्थान  में 20 अगस्त से 24 अगस्त 2016 तक श्रीमान रामेश्वर दासजी (मानवाधिकार आयोग के जिला अध्यक्ष )  निःशुल्क योग शिविर का  आयोजन करवा रहे हैं।इस पाँच दिवसीय योग शिविर में जिला योग प्रचाक सुरेन्द्र आडसर सुबह  05 बजे से 07बजे तक स्कूल जाखासर पुराना में ग्रामवासियों को रोगमुक्त रहने के तरीके, असाध्य रोगों से मुक्ति,नशामुक्ति योग जाग्रति के नियम बताएंगे एकदम आसान तरीके से योग प्राणायाम के द्वारा स्वास्थ्य लाभ कैसे लिया जा सकता है इसके बारे सरल और सुक्ष्म जानकारी दी जाएगी ।और शाम के समय योग  मैराथन,प्रभात जागरण के साथ साथ विद्यालयों में नियमित योग स्वदेशी ग्राम सभा असाध्य रोगीयों से सिधा सम्पर्क और आसपास के गांवो में योग जागरण अभियान चलाया जाएगा ।
समाज की भावी पीढ़ी पर नशा प्रवृति को छोड़ संस्कारित जीवन जीने जैसे अनेक विषयों पर होगा मन्थन।
इस योग  कार्यक्रम में ग्रामवासियों से आह्वान है कि जो लोग मोटापा मधुमेह कमर दर्द से गैस कब्ज एसिडिटी तथा माईग्रेन तनाव जैसी अनेक व्याधियों से पीड़ित हैं उनको योग से रोगमुक्त रहने के तरीके बताये जायेंगे।योग शिविर में महिलाएं बच्चे युवा पुरुष सभी पधारें, आप सादर आमन्त्रित हैं।

प्रेषकः पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट बीकानेर मुख्यालय हरिद्वार
(जिला योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर 9828085083)

बुधवार, 17 अगस्त 2016

दयानन्द विद्या निकेतन श्री डूंगरगढ (Vidya Niketan Sri Dayananda Dungrgdh)

आज स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त 2016 की पूर्व संध्या पर दयानन्द विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय श्री डूंगरगढ में आयोजित विशेष कार्य करम में योग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर ॐ का प्रतिक चिन्ह भेंट करते हुए श्रीमान जगदीश जी मुंधड़ा से सो मु विद्यालय के चीफ

मंगलवार, 16 अगस्त 2016

योग कर्म के बाद (After karma yoga)

सुबह सुबह की ब्रम्ह वेला में योग कर्म करते हैं तो फिर दिन में हम जो भी कार्य करेंगे वो सफलता से होगा । योग से विनाश रूक जाता है विकास शुरू हो जाता है ।