आप क्या कर रहे हैं । आप ही इस समय सर्वशक्तिमान हैं । आप चाहें तो काली कमाई के कुबेरों को पकड़वा सकते हैं । छोटे छोटे लाखों की हेराफेरी करने वालों को पुलिस पकड़ रही है । लेकिन नये नोट लाखों नेताओं लाखों बड़े बड़े अफसरों लाखों बड़े बड़े व्यापिरियों ने कैद कर लिए हैं ओर अब मस्ती से बयान बाजी कर रहे हैं । आप चाहें तो क्या नहीं कर सकते आप इतने नाकामयाब कैसे हो सकते हैं । आपके पास इस समय भगवान की सब योगीक शक्तियां हैं । कृपया शक्तियों का इस्तेमाल किजिये आपका नाम अमर होगा । आप रहें ना रहें जब तक सुरज चांद रहेगा मोदी जी आपका नाम रहेगा । आपके पास भ्रष्ट अफसरों के अलावा इमानदार सेना भी है और भी पुरे देश में आप आवाज लगाओ इमानदार योगी दोड़े आएंगे । घूसखोरों की कड़ी से कड़ी जुड़ी हुई है । इनको पकड़ पकड़ कर तुरन्त जेल में डलवाओ केश मुकदमा कार्यवाही फिर होती रहेगी । प्रत्येक थाने पर कोर्ट पर बैंक पर जेल पर आयकर आफिस आदि पर दो सेना के सशत्र जवानों को नियुक्त कराओ । आमजन गरीब आदमी त्राहि त्राहि कर रहा है । और भ्रष्ट बेईमान ठग कामचोर देश के गदार मजा ले रहे हैं । कम लिखी को ज्यादा समझना मोदी जी आज नोटबन्दी का 36 वां दिन है ।एक भी काली कमाई का कुबेर पकड़ा नहीं गया है । आम जनता में से ही छोटे छोटे चोरटे पकड़े जा रहे हैं ।क्या आपका यही न्याय है विरोधी आप की खिल्ली उड़ा रहे हैं आप मात्र भोंपू हैं आप सिर्फ फैकू हैं ।आदि आदि। आपकी एसी कौनसी मजबूरी है आपको आपका बल याद दिला रहा हूं । जैसे रिक्षराज ने समुद्र पार करने के लिए हनुमान जी को याद दिलाया था ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र स्वामी गांव आडसर
मन में हो विश्वास, गुरु में हो आस्था , ! लक्ष्य चाहे कितना ही कठिन हो मिल जाता है रास्ता !!
मंगलवार, 13 दिसंबर 2016
ये क्या हो रहा है मोदी जी (Here's what Modi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें