सोमवार, 5 दिसंबर 2016

उदासीनता एक अपराध है (Indifference is a crime)


घर परिवार गांव    देश  को नुकसान दुष्टों की दुष्टता के कारण कम और सज्जन, भले लोगों की उदासीनता के कारण ज्यादा हो रहा है । अन्याय को देखकर मुकदर्शक बने रहना उसके खिलाफ आवाज न उठाना और उत्तम श्रेष्ठ कार्यों को देखते हुए भी उन्हे अनदेखा कर देना अपराध माना जाता है । भगवान की बनाई न्याय व्यवस्था का दृढ़ता से पालन करना चाहिए ।
अतः अब मौन तोड़ो स्वयं जागो देश को जगाओ और आसुरी शक्तियों को परास्त करने के लिए आगे आओ । ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें