पतंजली योगपीठ के मुख्य कार्य प्रभारी डा जयदीप आर्य जी के आगमन को लेकर बीकानेर पतजली योग समिति की तैयारियां जोरों पर हैं । आज इसी उपलक्ष में श्री डूंगरगढ के बाहेती भवन में बैठक रखी गयी थी बीकानेर से पधारे पतजलि के जीला संयोजक डा बृजेस त्रिपाठी युवा प्रभारी दीपक शर्मा और बहन स्नेहा जी नारंग अतिथियों की अगुआई की सुरैन्द्र योग प्रचारक व बेगारामजी एंव सुभाष जी शास्त्री ने मिटींग 12 बजे दोपहर रखी गयी थी मिटिंग में गांव ऊपनी जाखासर सुरजनसर आडसर धीरदेशसर तौलियासर आडसर जालबसर कितासर गांवो से आए योगी जनों ने भाग लिया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में 4 दिसम्बर को बीकानेर आने का आश्वासन दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें