किसान की हालत में सुधार कब आएगा आपका प्रति पल बीतता जा रहा है । आज आपकी सरकार के 841 दिन पूर्ण हो चूके हैं । आप से बड़ी उम्मीद थी आप कुछ सुधार करेंगे किसान का कुछ भला करेंगे लेकिन कुछ भी सुधार नहीं हुआ अभी तक जमीनी हकीकत यही है । आपको कागजों में हमारी आय बढा चढा कर दिखा रहे होंगे लेकिन किसान की आज भी आमदनी अठनी खर्चा रूपया है । कम्पनीयों को व्यापारियों को सब्सिडी ओर अन्य अनेक तरह के तौर तरिकों से लाभ पहुंचाया जा रहा है । लेकिन किसान के पास मोठ मूंग ग्वार मूंफली बाजरा मेथी आदि जो बेचने का सामान है । उनका बीज बीजाई निराई गुड़ाई कटाई कढाई रखवाली अगर पूरी किसान की मजदूरी जोड़कर भी किसान को बचत में कुछ रूपये मिल जाएं तो भी किसान खुस है अपने ऊपर आ रहे हर साल नये कर्ज के बोझ से कुछ राहत पा सकता है । प्रधामन्त्री जी बारानी क्षेत्र के किसानों की हालात त़ो बद् से बद्तर होती जा रही है कृपया आपसे बड़ी आशा है किसान की फसलों का वाजिब दाम मिले इसके लिए आप कठोर कदम भी उठाएंगे तो भी किसान की आशीस किसान का प्यार आपको किसी प्रकार की मुश्किल में नहीं आने देंगे । आपके कार्य की हर तरफ से प्रशंसा हो इसी कामना के साथ एक किसान
मित्रो इस संदेश को इतना शेयर करो की ये हमारे आदरणीय प्रधानमन्त्री जी तक अवश्य पहुंचे
किसान देश के लिए मजबूत स्थिति होना जरूरी है ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर 09828085083
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें