बुधवार, 31 अगस्त 2016

शिव बाड़ी योग शिविर (Shiv Bari yoga camp)

आज पांच दिवसीय योग शिविर का अंतिम दिन अति सुंदर योगासन्न में व्यस्त रहा ।
योगी जनों की भीड़ को देखते हुए शिव बाड़ी के पुजारी जी को चौक के अतिरिक्त बैठने की व्यवस्था करनी पड़ी ।
ये स्थान अति सुंदर और आक्सीजन का भंडार है ।
योग प्रचारक द्वारा आज रोगानुसार आसन्नो का अभ्यास करवाया ।
और सभी योगी जनों को अलग अलग रोगों का समाधान पोईंट दबाने से भी हो सकता है एसा विधिपुर्वक बताया ।बच्चों को विशेष अभ्यास सर्वांगासन्न हल्लासन कुक्टासन्न पश्चिमोत्तानासन्न शिर्षासन्न करवाया ।
सभी आठों प्राणायाम और सुर्यनमस्कार योगींग जोगींग का अभ्यास करवाया ।
सिंह आसन्न और हास्यासन्न का अभ्यास करवाकर सबको हंसी खुसी और आनन्द से सराबोर कर दिया ।
एसा सुखद पल हर देश वासी के जीवन में सुबह सुबह रोज नित्य आए एसी भगवान से प्रार्थना करते हैं ।सभी योगी जनों को सम्पूर्ण आरोग्य अभ्यास की एक एक प्रति भेंट की गयी । शिव बाडी़ क्षेत्र में नियमित योग कक्षा चलाने के लिए पांच प्रभारी पतंजली संगठन से जोड़े गये । योग प्रभारी रामेश्वर सुथार युवा प्रभारी प्रताप  स्वदेशी प्रचारक  मनोज महिला योग प्रभारी बहन माया और बास प्रभारी  जगदीश नाथ को बनाया गया है ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर (Yoga promotional Surendra Adsar) 9828085083 8058644807

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें