शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

जड़ी बुंटी दिवस (Herb Day)

आज योग सेवा सेंटर आडसर में योग प्रचारक सुरेन्द्र स्वामी के साथ योग युवा प्रभारी नन्द किशोर सोनी एंव मां प्रमेश्वरी देवी भार्गव ने अन्य योगी जनों के साथ मिलकर जड़ी बुंटी दिवस मनाया ।
आज आयुर्वेद शिरोमणी आचार्य बालकृष्ण जी के जन्म दिवस पर गीलोय व अलवीरा के पौधे मंदिर परिसर में लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
योग परिसर में पौधे लगाने के बाद योगी जनों को गीलोय की सौ डण्डी भेंट की और घर घर में गीलोय की बेल लगाने का आह्वान किया ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें