शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

धार्मिक जोड़ी आडसर (Religious pair Adsr)

ये जोड़ीै हमारे गांव में दी बैस्ट धार्मिक जोड़ी है ये अभी माताजी मन्दिर में पुजा पाठ के बाद योग करने में व्यस्त है अभी समय है सुबह के 6बजे आप सोचो ये कम से कम 4बजे तो उठते होंगे  तभी शौच स्नान के बाद मन्दिर तक पैदल आना और मन्दिर में पुजा के बाद नियमित योग करना   सोचो   ये  मात्र अपने लिये ही नहीं पूरे गांव की धार्मिक व  यौगीक भावना जगाने के लिए एसा काम कर रहे है इस जोड़ी से कुछ अच्छी चिजें सिखने का प्रयास करेंगे तो हमारा भी जीवन सुखी स्वस्थ समृद्ध होगा ।  आप भी धर्म और योग से नाता जोड़ो  सुर्योदय से दो घंटे पहले बिस्तर छोड़ो अपने आप को स्वस्थ  सुंदर बनाओ व देश भक्ति से जोड़ो ।ॐ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें