शनिवार, 27 अगस्त 2016

योग शिविर जाखासर पुराना (Jakhasr old yoga camp)

आज जाखासर ग्राम पंचायत के पुराने बास में योग शिविर का समापन  दिन है ।गांव में  पांच दिवसीय योग शिविर के आयोजन कर्ता रामेश्वर दासजी ने विद्यालय परिसर में आयोजन करवाया है । योग अनुष्ठान रोजाना सवेरे पांच बजे सात बजे तक और शाम को पांच से सात बजे तक चलता रहा । योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर के सानिध्य में ग्राम वासियों ने आसन्न प्राणायाम का अभ्यास किया । गैस कब्ज एसीडीटी बी पी शुगर मानसिक तनाव दम श्वांस कमर घुटना दर्द  के लिए विशेष अभ्यास करवाते हुए पोईंट दबाने से भी रोग से मुक्ति पाने के तरीके समझाए । योगस्य चितः वृति निरोधः का अर्थ समझाते हुए योगाचार्य ने अपनी सुप्त शक्तियों को जाग्रत करने के लिए ध्यान करवाया ।  नियमित आसनों का पैकेज सुर्य नमस्कार और योगीग जोगींग का अभ्यास करवाया । शिविर के दूसरे दिन पूरे गांव में योग जागरण यात्रा निकाली और अंतिम दिन यज्ञ हवन शिविर स्थल पर करवाया । गांव में नियमित योग कक्षा चलाने के लिए पांच योग प्रभारियों को जिमेदारी सोंपी दी हैं श्रीमान लक्षमण सिंह जी को ग्राम प्रभारी तेजमाल सिंह को योग प्रभारी मंगेज सिंह जी को युवा प्रभारी ओमप्रकाशजी को स्वदेशी प्रचारक और बहन निर्मला स्वामी को महिला प्रभारी नियुक्त किया है ।  शिविर आस पास के गांवों में भी आयोजित करवाने के लिए आप भी पतंजलि योग प्रचारक से संपर्क कर सकते हैं ।नंबर मो 9828085083

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें