मंगलवार, 2 अगस्त 2016

मां प्रमेश्वरी देवी भार्गव

आप को यह संदेश पढकर जरूर एसा महसुस होगा कि योग हमें भी करना चाहिए ।
आपकी अंतरात्मा में योग के प्रति भावना जाग्रत होगी।
मां प्रमेश्वरी देवी आडसर में बिलकुल अनपढ महिला हैं और अपने परिवार के साथ घुल मिल कर हंसी खुसी से अपना सुखी जीवन व्यतित कर रही हैं ।
आज से लगभग अढाई वर्ष पुर्व गांव में मंदिर पर मैने योग कक्षा का शुभारम्भ किया ।
उस समय माताजी को जोड़ों में दर्द गोडा दर्द पेडू दर्द और पेशाब का रूक रूक कर आना जैसी भंयकर व्याधियों से जुझना पड़ रहा था ।
माताजी को योग की बात सुनकर मंदिर पर योग के लिए शुरूआत में अपने पति देव ताराचन्द जी को साथ लेकर आना पड़ा था ।
क्योंकि गांवो में मा बहन बेटियां शंका शर्म की वजह से योग नहीं कर पाती हैं ।
फिर धिरे धिरे माताजी ने पुरी लगन से प्राणायाम सुक्ष्म व्यायाम करना शुरू किया ।
कुछ दिनों बाद आसन्न और योगींग जोगींग के अभ्यास भी करने लगी ।
लगातार योग करने का परिणाम ये हुआ माताजी एकदम स्वस्थ हैं किसी प्रकार का कोई रोग नहीं है।
और अपने परिवार को भी योग की तरफ आकर्षित करने का पुर्ण प्रयास कर रही हैं ।
मुझे गर्व है माताजी ने मुझे समय समय पर बहोत बड़ा सहयोग किया है
मेरी अनुपस्थिति में योग कक्षा को चालू रखा है ।
मेरा मन संख्या नहीं आने की वजह से थोड़ा सा भी विचलित हुआ तो माताजी ने तुरंत अपने गांव को योगी निरोगी नशामुक्त बनाने की बात याद दिलाकर मेरा हौसला बढाया है ।
मां प्रमेश्वरी देवी 62 वर्ष की उमर में निस्वार्थ भाव से अपने गांव के लिए योग की ज्योत जन जन में जगा रही हैं उनको कोटि कोटि नमन वंदन
अपने गांव को अंग्रेजी दवा के जहर से बचाने अपनी खुन पसीने की कमाई को लुटेरों से बचाने तरह तरह के रोगों के कहर से बेमौत मारे जाने वाले परिवार जनों को बचाने के लिए आज से ही योग के लिए संपर्क करें ।
पांच दिवसीय योग शिविर के लिए जिला योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर आपकी सेवा में 9828085083

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें