शिव बाड़ी में पांच दिवसीय शिविर आडसर 27 से31 अगस्त 2016
मन में हो विश्वास, गुरु में हो आस्था , ! लक्ष्य चाहे कितना ही कठिन हो मिल जाता है रास्ता !!
बुधवार, 31 अगस्त 2016
शिव बाड़ी योग शिविर (Shiv Bari yoga camp)
आज पांच दिवसीय योग शिविर का अंतिम दिन अति सुंदर योगासन्न में व्यस्त रहा ।
योगी जनों की भीड़ को देखते हुए शिव बाड़ी के पुजारी जी को चौक के अतिरिक्त बैठने की व्यवस्था करनी पड़ी ।
ये स्थान अति सुंदर और आक्सीजन का भंडार है ।
योग प्रचारक द्वारा आज रोगानुसार आसन्नो का अभ्यास करवाया ।
और सभी योगी जनों को अलग अलग रोगों का समाधान पोईंट दबाने से भी हो सकता है एसा विधिपुर्वक बताया ।बच्चों को विशेष अभ्यास सर्वांगासन्न हल्लासन कुक्टासन्न पश्चिमोत्तानासन्न शिर्षासन्न करवाया ।
सभी आठों प्राणायाम और सुर्यनमस्कार योगींग जोगींग का अभ्यास करवाया ।
सिंह आसन्न और हास्यासन्न का अभ्यास करवाकर सबको हंसी खुसी और आनन्द से सराबोर कर दिया ।
एसा सुखद पल हर देश वासी के जीवन में सुबह सुबह रोज नित्य आए एसी भगवान से प्रार्थना करते हैं ।सभी योगी जनों को सम्पूर्ण आरोग्य अभ्यास की एक एक प्रति भेंट की गयी । शिव बाडी़ क्षेत्र में नियमित योग कक्षा चलाने के लिए पांच प्रभारी पतंजली संगठन से जोड़े गये । योग प्रभारी रामेश्वर सुथार युवा प्रभारी प्रताप स्वदेशी प्रचारक मनोज महिला योग प्रभारी बहन माया और बास प्रभारी जगदीश नाथ को बनाया गया है ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर (Yoga promotional Surendra Adsar) 9828085083 8058644807
सोमवार, 29 अगस्त 2016
पांच दिवसीय योग शिविर
शिव बाड़ी क्षेत्र में चल रहे योग शिविर का विहंगम दृश्य सुबह सुबह की ब्रम्ह वेला में आसन्नों का अभ्यास करते योगी जन
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर (Yoga promotional Surendra Adsar) 9828085083 8058644807
रविवार, 28 अगस्त 2016
शिव बाड़ी योग शिविर (Shiv Bari yoga camp)
आज शिव बाड़ी में योग शिविर का दूसरा दिन है ।
लोगों का योग के प्रति विशेष उत्साह है ।योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज की प्रेरणा से योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर ने रोगानुसार प्राणायाम और आसन्नो का अभ्यास करवाया । भस्त्रिका, कपाल भाति, बाह्य ,उज्जाई, अनुलोम विलोम , भ्रामरी, उद्गीथ,प्रणव का ध्यान आठों प्राणायाम का मानव जीवन में अलग अलग लाभ बताते हुए योगाचार्य ने नित्य योग का दृढ़ संकल्प करने पर बल दिया ।साथ ही सभी ग्राम वासियों को आह्वान किया योग जाती सम्प्रदाय मजहब की कोई परम्परा नहीं है । योग एक रोगी के लिए चिकित्सा निरोगी के लिए सुखी जीवन व साधक के लिए साधना पद्दति है । हमारे शरीर को शुद्ध आहार की आवश्यकता है वैसे ही व्यायाम और प्राणायाम की भी परम आवश्यकता है । जितना हम पवित्र स्थान पर बैठकर जीवनीय शक्ति आक्सीजन को अपने अंदर खिंचते हैं उतना ही शारिरीक नस नाड़ीयों में शुद्ध रक्त का संचार बहने लगता है । स्वास्थ्य ही सब सुखों का आधार है
शनिवार, 27 अगस्त 2016
शिव बाड़ी योग शिविर (Shiv Bari yoga camp)
आज शिव बाड़ी में योग शिविर का दूसरा दिन है ।
लोगों का योग के प्रति विशेष उत्साह है ।योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज की प्रेरणा से योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर ने रोगानुसार प्राणायाम और आसन्नो का अभ्यास करवाया । भस्त्रिका, कपाल भाति, बाह्य ,उज्जाई, अनुलोम विलोम , भ्रामरी, उद्गीथ,प्रणव का ध्यान आठों प्राणायाम का मानव जीवन में अलग अलग लाभ बताते हुए योगाचार्य ने नित्य योग का दृढ़ संकल्प करने पर बल दिया ।साथ ही सभी ग्राम वासियों को आह्वान किया योग जाती सम्प्रदाय मजहब की कोई परम्परा नहीं है । योग एक रोगी के लिए चिकित्सा निरोगी के लिए सुखी जीवन व साधक के लिए साधना पद्दति है । हमारे शरीर को शुद्ध आहार की आवश्यकता है वैसे ही व्यायाम और प्राणायाम की भी परम आवश्यकता है । जितना हम पवित्र स्थान पर बैठकर जीवनीय शक्ति आक्सीजन को अपने अंदर खिंचते हैं उतना ही शारिरीक नस नाड़ीयों में शुद्ध रक्त का संचार बहने लगता है । स्वास्थ्य ही सब सुखों का आधार है
योग शिविर जाखासर पुराना (Jakhasr old yoga camp)
आज जाखासर ग्राम पंचायत के पुराने बास में योग शिविर का समापन दिन है ।गांव में पांच दिवसीय योग शिविर के आयोजन कर्ता रामेश्वर दासजी ने विद्यालय परिसर में आयोजन करवाया है । योग अनुष्ठान रोजाना सवेरे पांच बजे सात बजे तक और शाम को पांच से सात बजे तक चलता रहा । योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर के सानिध्य में ग्राम वासियों ने आसन्न प्राणायाम का अभ्यास किया । गैस कब्ज एसीडीटी बी पी शुगर मानसिक तनाव दम श्वांस कमर घुटना दर्द के लिए विशेष अभ्यास करवाते हुए पोईंट दबाने से भी रोग से मुक्ति पाने के तरीके समझाए । योगस्य चितः वृति निरोधः का अर्थ समझाते हुए योगाचार्य ने अपनी सुप्त शक्तियों को जाग्रत करने के लिए ध्यान करवाया । नियमित आसनों का पैकेज सुर्य नमस्कार और योगीग जोगींग का अभ्यास करवाया । शिविर के दूसरे दिन पूरे गांव में योग जागरण यात्रा निकाली और अंतिम दिन यज्ञ हवन शिविर स्थल पर करवाया । गांव में नियमित योग कक्षा चलाने के लिए पांच योग प्रभारियों को जिमेदारी सोंपी दी हैं श्रीमान लक्षमण सिंह जी को ग्राम प्रभारी तेजमाल सिंह को योग प्रभारी मंगेज सिंह जी को युवा प्रभारी ओमप्रकाशजी को स्वदेशी प्रचारक और बहन निर्मला स्वामी को महिला प्रभारी नियुक्त किया है । शिविर आस पास के गांवों में भी आयोजित करवाने के लिए आप भी पतंजलि योग प्रचारक से संपर्क कर सकते हैं ।नंबर मो 9828085083
गुरुवार, 25 अगस्त 2016
रानासर गांव तहसील श्री डूंगरगढ (Ranasr village Tehsil Mr. Dungrgdh)
रानासर गांव तहसील श्री डूंगरगढ में ग्राम वासियों से योग चर्चा करते हुए योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर 20 अगस्त 2016
बुधवार, 24 अगस्त 2016
Image from surenderswami24
योग कक्षा नियमित चलती रहे इसके लिए पांच प्रभारी बनाए
लक्षमण सिंह जी ग्राम
तेजपालसिंह जी योग
मंगेज सिंह जी युवा
ओमप्रकाशजी स्वदेशी
निर्मला बहन को महिला प्रभारी बनाया है ।
सोमवार, 22 अगस्त 2016
Fwd: Delivery Status Notification (Failure)
From: "Mail Delivery Subsystem" <mailer-daemon@google.com>
Date: 22 Aug 2016 8:14 pm
Subject: Delivery Status Notification (Failure)
To: <surenderswami24@gmail.com>
Cc:
Delivery to the following recipient failed permanently:
surenderswami24.yoga21@
Technical details of permanent failure:
You have exceeded the file size limit per mail or mobile post.
----- Original message -----
X-Received: by 10.157.11.215 with SMTP id 81mr16503452oth.42.
Mon, 22 Aug 2016 07:44:52 -0700 (PDT)
Return-Path: <surenderswami24@gmail.com>
Received: from mail-ua0-x243.google.com (mail-ua0-x243.google.com. [2607:f8b0:400c:c08::243])
by gmr-mx.google.com with ESMTPS id b134si1308682vkd.2.2016.08.22.
for <surenderswami24.yoga21@
(version=TLS1_2 cipher=ECDHE-RSA-AES128-GCM-
Mon, 22 Aug 2016 07:44:51 -0700 (PDT)
Received-SPF: pass (google.com: domain of surenderswami24@gmail.com designates 2607:f8b0:400c:c08::243 as permitted sender) client-ip=2607:f8b0:400c:c08::
Authentication-Results: gmr-mx.google.com;
dkim=pass header.i=@gmail.com;
spf=pass (google.com: domain of surenderswami24@gmail.com designates 2607:f8b0:400c:c08::243 as permitted sender) smtp.mailfrom=surenderswami24@
dmarc=pass (p=NONE dis=NONE) header.from=gmail.com
Received: by mail-ua0-x243.google.com with SMTP id u13so10962781uau.0
for <surenderswami24.yoga21@
DKIM-Signature: v=1; a=rsa-sha256; c=relaxed/relaxed;
d=gmail.com; s=20120113;
h=mime-version:from:date:
bh=
b=GusN+9Tkorc8Bi6wwMIi+TS8tT/
i+uEfJasINK9Lp3M/2L/
TygpNAs92hqtqRLwXgR5ChXZjquyud
FAVcCtGGeCrN9VrhnmgBXJOJmm3LbF
wTVKGEaYW6R8bMUgA/
C0bg==
X-Google-DKIM-Signature: v=1; a=rsa-sha256; c=relaxed/relaxed;
d=1e100.net; s=20130820;
h=x-gm-message-state:mime-
bh=
b=Zy0DclEBoZ/
9dSxLgtS9TpAauoKAzyBFH4GBTc6CO
wsH79lx94NgkumOpVdcpeKAaVkaSa3
aFukIb0eiWWDAg3Awb3L4eYp38RjMR
j94NftHeBYL6hM195PkkceyXEAvkoU
KIBA==
X-Gm-Message-State: AEkooutEXyastlfUmrd4dzqeLz2HJj
X-Received: by 10.31.69.8 with SMTP id s8mr8987957vka.146.
22 Aug 2016 07:44:49 -0700 (PDT)
MIME-Version: 1.0
Received: by 10.31.63.4 with HTTP; Mon, 22 Aug 2016 07:44:46 -0700 (PDT)
Received: by 10.31.63.4 with HTTP; Mon, 22 Aug 2016 07:44:46 -0700 (PDT)
From: Surender Swami <surenderswami24@gmail.com>
Date: Mon, 22 Aug 2016 20:14:46 +0530
Message-ID: <CAN4nb5RexPNfq1Rfs9HzsUSzWzpV
Subject: =?UTF-8?B?
=?UTF-8?B?4KSw4KS+4KSo4KS+
To: surenderswami24.yoga21@
Content-Type: multipart/mixed; boundary=
आज जाखासर ग्राम पंचायत के पुराने बास में योग शिविर का समापन दिन है ।गांव
में पांच दिवसीय योग शिविर के आयोजन कर्ता रामेश्वर दासजी ने विद्यालय परिसर
में आयोजन करवाया है । योग अनुष्ठान रोजाना सवेरे पांच बजे सात बजे तक और शाम
को पांच से सात बजे तक चलता रहा । योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर के सानिध्य में
ग्राम वासियों ने आसन्न प्राणायाम का अभ्यास किया । गैस कब्ज एसीडीटी बी पी
शुगर मानसिक तनाव दम श्वांस कमर घुटना दर्द के लिए विशेष अभ्यास करवाते हुए
पोईंट दबाने से भी रोग से मुक्ति पाने के तरीके समझाए । योगस्य चितः वृति
निरोधः का अर्थ समझाते हुए योगाचार्य ने अपनी सुप्त शक्तियों को जाग्रत करने
के लिए ध्यान करवाया । नियमित आसनों का पैकेज सुर्य नमस्कार और योगीग जोगींग
का अभ्यास करवाया । शिविर के दूसरे दिन पूरे गांव में योग जागरण यात्रा निकाली
और अंतिम दिन यज्ञ हवन शिविर स्थल पर
----- Message truncated -----
गुरुवार, 18 अगस्त 2016
पांच दिवसीय योग शिविर (Five-day yoga camp)
गाँव जाखासर पुराना तहसील श्रीडुंगरगढ जिला बीकानेर राजस्थान में 20 अगस्त से 24 अगस्त 2016 तक श्रीमान रामेश्वर दासजी (मानवाधिकार आयोग के जिला अध्यक्ष ) निःशुल्क योग शिविर का आयोजन करवा रहे हैं।इस पाँच दिवसीय योग शिविर में जिला योग प्रचाक सुरेन्द्र आडसर सुबह 05 बजे से 07बजे तक स्कूल जाखासर पुराना में ग्रामवासियों को रोगमुक्त रहने के तरीके, असाध्य रोगों से मुक्ति,नशामुक्ति योग जाग्रति के नियम बताएंगे एकदम आसान तरीके से योग प्राणायाम के द्वारा स्वास्थ्य लाभ कैसे लिया जा सकता है इसके बारे सरल और सुक्ष्म जानकारी दी जाएगी ।और शाम के समय योग मैराथन,प्रभात जागरण के साथ साथ विद्यालयों में नियमित योग स्वदेशी ग्राम सभा असाध्य रोगीयों से सिधा सम्पर्क और आसपास के गांवो में योग जागरण अभियान चलाया जाएगा ।
समाज की भावी पीढ़ी पर नशा प्रवृति को छोड़ संस्कारित जीवन जीने जैसे अनेक विषयों पर होगा मन्थन।
इस योग कार्यक्रम में ग्रामवासियों से आह्वान है कि जो लोग मोटापा मधुमेह कमर दर्द से गैस कब्ज एसिडिटी तथा माईग्रेन तनाव जैसी अनेक व्याधियों से पीड़ित हैं उनको योग से रोगमुक्त रहने के तरीके बताये जायेंगे।योग शिविर में महिलाएं बच्चे युवा पुरुष सभी पधारें, आप सादर आमन्त्रित हैं।
प्रेषकः पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट बीकानेर मुख्यालय हरिद्वार
(जिला योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर 9828085083)
बुधवार, 17 अगस्त 2016
दयानन्द विद्या निकेतन श्री डूंगरगढ (Vidya Niketan Sri Dayananda Dungrgdh)
आज स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त 2016 की पूर्व संध्या पर दयानन्द विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय श्री डूंगरगढ में आयोजित विशेष कार्य करम में योग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर ॐ का प्रतिक चिन्ह भेंट करते हुए श्रीमान जगदीश जी मुंधड़ा से सो मु विद्यालय के चीफ
मंगलवार, 16 अगस्त 2016
योग कर्म के बाद (After karma yoga)
सुबह सुबह की ब्रम्ह वेला में योग कर्म करते हैं तो फिर दिन में हम जो भी कार्य करेंगे वो सफलता से होगा । योग से विनाश रूक जाता है विकास शुरू हो जाता है ।
रविवार, 14 अगस्त 2016
आज का स्वतन्त्रता दिवस
सभी देशवासियों को 70 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें श्री डूंगरगढ में मनाया आज का 15 अगस्त 2016
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर
शुक्रवार, 12 अगस्त 2016
चक्रासन (Ckrasn)
शरीर में शक्ति स्फूर्ति व तेज की वृद्धि करता है ।मेरूदण्ड को लचीला बनाता है ।आंतो को बल प्रदान करता है ।बच्चों के लिए विशेष आसन है चक्रासन
धार्मिक जोड़ी आडसर (Religious pair Adsr)
ये जोड़ीै हमारे गांव में दी बैस्ट धार्मिक जोड़ी है ये अभी माताजी मन्दिर में पुजा पाठ के बाद योग करने में व्यस्त है अभी समय है सुबह के 6बजे आप सोचो ये कम से कम 4बजे तो उठते होंगे तभी शौच स्नान के बाद मन्दिर तक पैदल आना और मन्दिर में पुजा के बाद नियमित योग करना सोचो ये मात्र अपने लिये ही नहीं पूरे गांव की धार्मिक व यौगीक भावना जगाने के लिए एसा काम कर रहे है इस जोड़ी से कुछ अच्छी चिजें सिखने का प्रयास करेंगे तो हमारा भी जीवन सुखी स्वस्थ समृद्ध होगा । आप भी धर्म और योग से नाता जोड़ो सुर्योदय से दो घंटे पहले बिस्तर छोड़ो अपने आप को स्वस्थ सुंदर बनाओ व देश भक्ति से जोड़ो ।ॐ
गुरुवार, 11 अगस्त 2016
चाणक्य नीति: (Chanakya Niti:)
जिस व्यक्ति के अन्तः करण में कामवासना कुटिलता बेईमानी भरी होती है, वह यदि सैंकड़ो बार तीर्थ स्नान करे तो भी पवित्र नहीं हो सकता ।
जिस प्रकार शराब भरने के बर्तन को आग पर तपाने पर भी शुद्ध नहीं हो सकता ।
जिस प्रकार नीम की जड़ को घी दुध से सिंचने पर भी उसमे मिठास नहीं आ सकता ।
दुर्जन व्यक्ति को अनेक प्रकार के उपदेश देने पर भी उसमे सज्जनता नहीं आ सकती।
अर्थात अन्त: करण सुधारने के लिए प्रणायाम करना होगा तभी शुद्धता आएगी ।
बुधवार, 10 अगस्त 2016
मनोरम दृश्य आडसर (Panoramic view Adsr)
आज वर्षा ऋतु की सबसे सुंदर घटा छाई गांव आडसर पर
हालांकि वर्षा नहीं आई लेकिन सुंदर मनोरम बादलों की घटा ने मन मोह लिया ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर
शुक्रवार, 5 अगस्त 2016
जड़ी बुंटी दिवस (Herb Day)
आज योग सेवा सेंटर आडसर में योग प्रचारक सुरेन्द्र स्वामी के साथ योग युवा प्रभारी नन्द किशोर सोनी एंव मां प्रमेश्वरी देवी भार्गव ने अन्य योगी जनों के साथ मिलकर जड़ी बुंटी दिवस मनाया ।
आज आयुर्वेद शिरोमणी आचार्य बालकृष्ण जी के जन्म दिवस पर गीलोय व अलवीरा के पौधे मंदिर परिसर में लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
योग परिसर में पौधे लगाने के बाद योगी जनों को गीलोय की सौ डण्डी भेंट की और घर घर में गीलोय की बेल लगाने का आह्वान किया ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर
बुधवार, 3 अगस्त 2016
आचार्य श्री का जन्म दिवस (Mr. Acharya's birthday)
ॐ सभी योग प्रचारक भाई बहनों एवं पतंजलि योग समितियों से जुड़े प्रभारीयों योग शिक्षकों प्रशिक्षकों तथा पतंजलि आरोग्य केन्द्रो चिकत्सालयों से जुड़े व्यापारी भाई बहनों को आयुर्वेद शिरोमणी आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के जन्म दिवस पर बहुत बहुत शुभ मंगलकामनाएं ॐ
आज शाम 4 बजे योग सेवा सेंटर आडसर की तरफ से योग परिसर माताजी मंदिर पर जड़ी बुंटी दिवस मनाया जाएगा ।
आप सभी योगी जनों को सादर आमन्त्रित किया जाता है ॐ
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर
मंगलवार, 2 अगस्त 2016
मां प्रमेश्वरी देवी भार्गव
आप को यह संदेश पढकर जरूर एसा महसुस होगा कि योग हमें भी करना चाहिए ।
आपकी अंतरात्मा में योग के प्रति भावना जाग्रत होगी।
मां प्रमेश्वरी देवी आडसर में बिलकुल अनपढ महिला हैं और अपने परिवार के साथ घुल मिल कर हंसी खुसी से अपना सुखी जीवन व्यतित कर रही हैं ।
आज से लगभग अढाई वर्ष पुर्व गांव में मंदिर पर मैने योग कक्षा का शुभारम्भ किया ।
उस समय माताजी को जोड़ों में दर्द गोडा दर्द पेडू दर्द और पेशाब का रूक रूक कर आना जैसी भंयकर व्याधियों से जुझना पड़ रहा था ।
माताजी को योग की बात सुनकर मंदिर पर योग के लिए शुरूआत में अपने पति देव ताराचन्द जी को साथ लेकर आना पड़ा था ।
क्योंकि गांवो में मा बहन बेटियां शंका शर्म की वजह से योग नहीं कर पाती हैं ।
फिर धिरे धिरे माताजी ने पुरी लगन से प्राणायाम सुक्ष्म व्यायाम करना शुरू किया ।
कुछ दिनों बाद आसन्न और योगींग जोगींग के अभ्यास भी करने लगी ।
लगातार योग करने का परिणाम ये हुआ माताजी एकदम स्वस्थ हैं किसी प्रकार का कोई रोग नहीं है।
और अपने परिवार को भी योग की तरफ आकर्षित करने का पुर्ण प्रयास कर रही हैं ।
मुझे गर्व है माताजी ने मुझे समय समय पर बहोत बड़ा सहयोग किया है
मेरी अनुपस्थिति में योग कक्षा को चालू रखा है ।
मेरा मन संख्या नहीं आने की वजह से थोड़ा सा भी विचलित हुआ तो माताजी ने तुरंत अपने गांव को योगी निरोगी नशामुक्त बनाने की बात याद दिलाकर मेरा हौसला बढाया है ।
मां प्रमेश्वरी देवी 62 वर्ष की उमर में निस्वार्थ भाव से अपने गांव के लिए योग की ज्योत जन जन में जगा रही हैं उनको कोटि कोटि नमन वंदन
अपने गांव को अंग्रेजी दवा के जहर से बचाने अपनी खुन पसीने की कमाई को लुटेरों से बचाने तरह तरह के रोगों के कहर से बेमौत मारे जाने वाले परिवार जनों को बचाने के लिए आज से ही योग के लिए संपर्क करें ।
पांच दिवसीय योग शिविर के लिए जिला योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर आपकी सेवा में 9828085083