रविवार, 30 अक्टूबर 2016

शुभ दिपावली 2016

हमारी पुत्रवधु की बनाई मिठाई शुभ दिपावली पर आरोग्यवर्धक शुद्ध स्विट

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016

मेरे गांव की योग कक्षा (My village, yoga class)

मेरे गांव की महिमा अपार है । सुबह सुबह की ब्रम्ह वेला में उठकर योगाभ्यास करते योगी जन, मंदिर दर्शन , सैर घुमाई, ताल में खेलते बच्चे, कार्तिक स्नान करके मंदिरों में कथाएं सुनती मां बहन बेटियां , मंदिर परिसर में हथाई करते बुजर्ग , गांव में दस स्थानों पर भगवान के भजन आरती करती लाउडस्पिकरों की धार्मिक ध्वनि, गांव के चौराहों पर गायों और कुत्तो को रोटी देते पुण्यार्थी भाई बहन , आपस में सब रोज सवेरे राम राम करते हुए सबके भले की सबके स्वास्थ्य की कामना करते हुए नित्य अपने अपने शुद्ध सात्विक कार्य की और बढते चले जाते हैं । बड़ा ही आन्नद बड़े ही शकुन से सब हिलमिल कर रहते हैं मेरे गांव के ग्रामवासी , भगवान से नित उठ प्राथना करता हूं मेरे गांव को किसी आसुरी शक्ति की बूरी नजर ना लगे ।

सोमवार, 24 अक्टूबर 2016

नदी घट्यो ना नीर

चिड़िया चोंच भर ले गयी नदी घट्यो ना नीर
धर्म करने से धन बढै रै योग से सुखी रहे शरीर

रविवार, 23 अक्टूबर 2016

योग प्रचारक का कार्य (Yoga promotional work)

योग प्रचारक का अर्थ है । योग प्रणायाम आसन्न व्यायाम ध्यान के बारे में नियम विधिअनुसार सही सटीक जानकारी देते रहना जन जन तक पहुंचाना ।
योग ऋषि महाराज की प्रेरणा से मेरी अन्तरात्मा में जाग्रत ज्ञान के प्रकाश को इस भुमण्डल में जहां तक हो सके प्रचारित करना ।
अपने आप को निम्न चेतना से उठाकर उच्च चेतना की ओर अग्रसर करना ।
अपने जीवन को सामान्य श्रेणी से निकालकर दिव्य जीवन जीने की प्रेरणा प्राप्त करना ।
अपने पुर्ण पुरुषार्थ से परिवार समाज देश में व्याप्त दुर्व्यसन के आकर्षण को खत्म करना ।
रोग और भोग के पाटों के बीच पीस्स रहे अज्ञानी लोगों को योग से उनकी अन्तरात्मा को जगाना ।
जन जन में योग आयुर्वेद यज्ञ के प्रति भावना जाग्रत करना ।
अपने कार्य क्षेत्र को तुलनात्मक दृष्टि निचे और राष्ट्र हित के कार्य को ऊपर रखना ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर 9828085083

शनिवार, 22 अक्टूबर 2016

विजय प्राप्ति

विजय प्राप्ति (Victory Acquisition  )पराजय को विजय में बदलने की शक्ति तुम्हारे भीतर है । इमानदारी से पूर्ण पुर्षाथ करने का जुनुन जज्बा योग से जाग्रत करना होगा ।

बुधवार, 12 अक्टूबर 2016

प्रधानमन्त्री जी के नाम संदेश (Prime Minister's address to)

किसान की हालत में सुधार कब  आएगा आपका प्रति पल बीतता जा रहा है । आज आपकी सरकार के 841 दिन पूर्ण हो चूके हैं । आप से बड़ी उम्मीद थी आप कुछ सुधार करेंगे किसान का कुछ भला करेंगे लेकिन कुछ भी सुधार नहीं हुआ अभी तक जमीनी हकीकत यही है । आपको कागजों में हमारी आय बढा चढा कर दिखा रहे होंगे लेकिन किसान की आज भी आमदनी अठनी खर्चा रूपया है । कम्पनीयों को व्यापारियों को सब्सिडी ओर अन्य अनेक तरह के तौर तरिकों से लाभ पहुंचाया जा रहा है । लेकिन किसान के पास मोठ मूंग ग्वार मूंफली बाजरा मेथी आदि जो बेचने का सामान है । उनका बीज बीजाई निराई  गुड़ाई कटाई कढाई रखवाली अगर पूरी किसान की मजदूरी जोड़कर भी किसान को बचत में कुछ रूपये मिल जाएं तो भी किसान खुस है अपने ऊपर आ रहे हर साल नये कर्ज के बोझ से कुछ राहत पा सकता है । प्रधामन्त्री जी बारानी क्षेत्र के किसानों की हालात त़ो बद् से बद्तर होती जा रही है कृपया आपसे बड़ी आशा है किसान की फसलों का वाजिब दाम मिले इसके लिए आप कठोर कदम भी उठाएंगे तो भी किसान की आशीस किसान का प्यार आपको किसी प्रकार की मुश्किल में नहीं आने देंगे । आपके कार्य की हर तरफ से प्रशंसा हो इसी कामना के साथ एक किसान

मित्रो इस संदेश को इतना शेयर करो की ये हमारे आदरणीय प्रधानमन्त्री जी तक अवश्य पहुंचे

किसान देश के लिए मजबूत स्थिति होना जरूरी है ।

योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर 09828085083

सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

नवरात्रा नवमी 2016 अक्टूम्बर 10

मां सिद्धदात्री नव दुर्गा नवमीं नवरात्रा का हार्दिक स्नेह से सभी देशवासीयों को शुभकामना संदेश योग सेवा सेंटर आडसर की तरफ से

बुधवार, 5 अक्टूबर 2016

योग ही पूर्ण स्वास्थ्य है (Yoga is a complete health)

अब तो ये भ्रमित करने वाली बातें छोड़ो कि योग एक कसरत भर है । हां योग कसरत व्यायाम तो है ही साथ साथ पूर्ण चिकित्सा पद्धति है । योग बुजर्गों के लिए साधना पद्धति है । विद्यार्थीयों के लिए शिक्षा व आम जन के लिए सुंदर स्वस्थ संस्कारवान जीवन पद्धति है ।