शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

योग आयुर्वेद

गांव बैजासर राजस्थान में योग आयुर्वेद प्रचार प्रसार के दौरान बी पी वजन करते हुए योग प्रचारक

शनिवार, 7 जनवरी 2017

योग सेवा परिसर आडसर(Yoga Services Complex Adsr)

समय का सम्मान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है भगवान ने हमें अति सुंदर मानव देह दी है । सुबह सुबह की ब्रम्ह वेला में उठकर थोड़ा सा योगाभ्यास ही हमें देह की दुर्गति से बचा सकता है ।।ॐ।।

बुधवार, 4 जनवरी 2017

नवरात्रा 2016

हर व्यक्ति की आत्मा में ही शक्ति का निवास है जरूरत है पहचानने की हम ना अंधविश्वास की तरफ बहोत जल्दी आकर्षित हो जाते हैं अपनी आत्मा को जगाओ शक्ति आपके अंदर ही है भीतर की शक्ति को जाग्रत करने के लिए सुबह की ब्रम्हवेला में शुभ शुद्ध स्थान पर बैठकर प्राणायाम करना होगा । अभी आप इस पवित्र स्थान के दर्शन कर रहे हैं ये भारतीय गांव आडसर में स्थित है जहां पर प्रतिदिन शुबह 5 बजे 7 बजे तक योग सेवा कर्म कार्य होता है ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर

रविवार, 18 दिसंबर 2016

सुप्तवज्रासन (Suptwjrasn)

ओज तेज कान्तिवर्धक एवं गुर्दो के लिए विशेष अभ्यास है सुप्तवज्रासन ।

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016

मोडाराम जी जिला अध्यक्ष कांग्रेस(Modaram G District President Congress)

सभी कांग्रेसीयों के लिए एक नयी बात हो सकती है क्योंकि वो हमेशा योगार्युवेद की काट फास करने में लगे रहते हैं । लेकिन बीकानेर जिले के लिए प्रेरणास्रोत श्री मोडाराम जी तर्ड नियमित योगाभ्यासी हैं नियमित सुबह 5 बजे घर से निकलकर योग परिसर आडसर में आकर योग करते हैं मैं योगसाधकों का सम्मान करता हूं फिर चाहे वे किसी भी पार्टी के हों ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र स्वामी

मंगलवार, 13 दिसंबर 2016

ये क्या हो रहा है मोदी जी (Here's what Modi)

आप क्या कर रहे हैं । आप ही इस समय सर्वशक्तिमान हैं । आप चाहें तो काली कमाई के कुबेरों को पकड़वा सकते हैं । छोटे छोटे लाखों की हेराफेरी करने वालों को पुलिस पकड़ रही है । लेकिन नये नोट लाखों नेताओं लाखों बड़े बड़े अफसरों लाखों बड़े बड़े व्यापिरियों ने कैद कर लिए हैं ओर अब मस्ती से बयान बाजी कर रहे हैं । आप चाहें तो क्या नहीं कर सकते आप इतने नाकामयाब कैसे हो सकते हैं । आपके पास इस समय भगवान की सब योगीक शक्तियां हैं । कृपया शक्तियों का इस्तेमाल किजिये आपका नाम अमर होगा । आप रहें ना रहें जब तक सुरज चांद रहेगा मोदी जी आपका नाम रहेगा । आपके पास  भ्रष्ट अफसरों के अलावा इमानदार सेना भी है और भी पुरे देश में आप आवाज लगाओ इमानदार योगी दोड़े आएंगे । घूसखोरों की कड़ी से कड़ी जुड़ी हुई है । इनको पकड़ पकड़ कर तुरन्त जेल में डलवाओ केश मुकदमा कार्यवाही फिर होती रहेगी । प्रत्येक थाने पर कोर्ट पर बैंक पर जेल पर आयकर आफिस आदि पर दो सेना के सशत्र जवानों को नियुक्त कराओ । आमजन गरीब आदमी त्राहि त्राहि कर रहा है । और भ्रष्ट बेईमान ठग कामचोर देश के गदार मजा ले रहे हैं । कम लिखी को ज्यादा समझना मोदी जी आज नोटबन्दी का 36 वां दिन है ।एक भी काली कमाई का कुबेर पकड़ा नहीं गया है । आम जनता में से ही छोटे छोटे चोरटे पकड़े जा रहे हैं ।क्या आपका यही न्याय है विरोधी आप की खिल्ली उड़ा रहे हैं आप मात्र भोंपू हैं आप सिर्फ फैकू हैं ।आदि आदि। आपकी एसी कौनसी मजबूरी है आपको आपका बल याद दिला रहा हूं । जैसे रिक्षराज ने समुद्र पार करने के लिए हनुमान जी को याद दिलाया था ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र स्वामी गांव आडसर