शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

आज श्रीडुंगरगढ में ता: 20-07-2017 को पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से पधारे युवा भारत के केन्द्रीय प्रभारी सचिन जी और राजस्थान के राज्य प्रभारी संदीप जी काशनीया जिला बीकानेर से योग के सभी प्रभारी पुरूष एवं महिलाएं तथा आसपास के गांवो से आए सभी योग प्रचारक योग शिक्षक योग प्रशिक्षक भाईयो एवं बहनों का अन्तरात्मा से हार्दिक अभिनन्दन व कोटि कोटि धन्यवाद । (तहसील युवा प्रभारी) सुरेन्द्र स्वामी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें