पतंजली योगपीठ के मुख्य कार्य प्रभारी डा जयदीप आर्य जी के आगमन को लेकर बीकानेर पतजली योग समिति की तैयारियां जोरों पर हैं । आज इसी उपलक्ष में श्री डूंगरगढ के बाहेती भवन में बैठक रखी गयी थी बीकानेर से पधारे पतजलि के जीला संयोजक डा बृजेस त्रिपाठी युवा प्रभारी दीपक शर्मा और बहन स्नेहा जी नारंग अतिथियों की अगुआई की सुरैन्द्र योग प्रचारक व बेगारामजी एंव सुभाष जी शास्त्री ने मिटींग 12 बजे दोपहर रखी गयी थी मिटिंग में गांव ऊपनी जाखासर सुरजनसर आडसर धीरदेशसर तौलियासर आडसर जालबसर कितासर गांवो से आए योगी जनों ने भाग लिया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में 4 दिसम्बर को बीकानेर आने का आश्वासन दिया है ।
मन में हो विश्वास, गुरु में हो आस्था , ! लक्ष्य चाहे कितना ही कठिन हो मिल जाता है रास्ता !!
बुधवार, 30 नवंबर 2016
मंगलवार, 29 नवंबर 2016
योग की बैठक श्री डूंगरगढ
योग आयुर्वेद स्वदेशी के महाअभियान से जुड़े सभी मित्रों भाई बहनों योगी जनों को सुचित करते हुए परम हर्ष हो रहा है कि कल ताः 30-11-2016 को सुबह 11 बजे हमारे पतंजलि योग समिति बीकानेर के सभी पदाधिकारी श्री डूंगरगढ पधार रहे हैं । हमारे मार्गदर्शक जिला प्रभारी महोदय एंव महिला प्रभारी जी भी पधार रही हैं अतः सभी योगी जनों से नम्र निवेदन करता हूं कि सुबह साढे दस बजे से पूर्व ही श्रीडूंगरगढ पहुंचने का प्रयास करें । स्थान माताजी मंदिर के पिछे बाहेति भवन आडसर बास श्री डूंगरगढ ।। निवेदक बेगाराम जी लूखा तहसील प्रभारी
सोमवार, 21 नवंबर 2016
बुधवार, 9 नवंबर 2016
नोटों से पिंड छुड़ाने की कोशीस( Try to get rid of the notes)
एक पांच सौ का नोट है पास में मात्र
और गल्ली मोहल्ले चौराहे स्टेण्ड पर
मोदी को कौसता फिर रहा है मोदी ने मरा दिया
अरे भोले भण्डारी
मोदी ने हमें बचाने के लिए सवा सौ करोड़ के हिन्दुस्तान में मात्र सवा लाख लोगों को मराया है ।
संयम रखो धर्य रखो हड़बड़ाने की आवश्यकता नहीं है । नोट बदलने के लिए हमें 50 दिन का समय मिला है । बैंक बदलेगा
500,1000 के नोट बंद (500.1000 off notes)
अलग अलग बैंको में 4 अकाउंट है सब में 0(जीरो) बैलेंस है।
संकट की इस घड़ी में किसी के काम आ सकता हूँ तो जरुर सम्पर्क करें।
बुधवार, 2 नवंबर 2016
चौथुदासजी महाराज (Chauthu Das Ji Maharaj)
सच्चे संत सच्चे बालाजी भक्त निस्वार्थी सेवा भावी सदाचारी सत्यनिष्ठ महात्मा का प्रतिदिन दर्शन करके पूर्ण आन्नद की प्राप्ति होती है ।