शनिवार, 7 जनवरी 2017

योग सेवा परिसर आडसर(Yoga Services Complex Adsr)

समय का सम्मान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है भगवान ने हमें अति सुंदर मानव देह दी है । सुबह सुबह की ब्रम्ह वेला में उठकर थोड़ा सा योगाभ्यास ही हमें देह की दुर्गति से बचा सकता है ।।ॐ।।

बुधवार, 4 जनवरी 2017

नवरात्रा 2016

हर व्यक्ति की आत्मा में ही शक्ति का निवास है जरूरत है पहचानने की हम ना अंधविश्वास की तरफ बहोत जल्दी आकर्षित हो जाते हैं अपनी आत्मा को जगाओ शक्ति आपके अंदर ही है भीतर की शक्ति को जाग्रत करने के लिए सुबह की ब्रम्हवेला में शुभ शुद्ध स्थान पर बैठकर प्राणायाम करना होगा । अभी आप इस पवित्र स्थान के दर्शन कर रहे हैं ये भारतीय गांव आडसर में स्थित है जहां पर प्रतिदिन शुबह 5 बजे 7 बजे तक योग सेवा कर्म कार्य होता है ।
योग प्रचारक सुरेन्द्र आडसर